मंदिर के गेट पर जूता पहन कर शूटिंग करने का आरोप
न्यूज़ डेस्क महराजगंज…
महराजगंज। जाने माने भोजपुरी सिने स्टार खेसारी लाल यादव के खिलाफ वरिष्ठ अधिवक्ता विनय पाण्डेय ने महराजगंज कोतवाली में यह आरोप लगाते हुए शिकायत की है कि सोशल मीडिया पर खेसारी लाल का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह फिल्म की शूटिंग की दौरान वह पिपराइच स्थित भगवान मोटेश्वरनाथ मंदिर के गेट पर जूता पहन कर शूटिंग कर रहे हैं। उन्होंने शिकायती पत्र के आधार पर कार्रवाई की मांग की है। अधिवक्ता विनय पाण्डेय ने कहा कि इस सीन की शूटिंग किसी और गेट पर भी की जा सकती थी, लेकिन लोगों के आराध्य का अपमान किया। यह धार्मिक भावना को आहत करने वाला कृत्य है। अधिवक्ता ने कोतवाली पुलिस से प्रकरण में केस दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है।