पूर्व मुख्य सचिव ने क्रेडिट कार्ड ब्लॉक कराने के बाद गोमतीनगर कोतवाली में दर्ज कराई रिपोर्ट
बॉर्डर न्यूज़ लाइव, लखनऊ/उत्तर प्रदेश
लखनऊ: इन दिनों साइबर क्राइम बढ़ती जा रही है। पूर्व मुख्य सचिव आलोक रंजन के क्रेडिट कार्ड से साइबर ठगों ने करीब 383 अमेरिकी डॉलर उड़ा दिए। जब मोबाइल पर ट्रांजेक्शन का मैसेज आया तो उन्हें इसका पता चला। पूर्व मुख्य सचिव ने क्रेडिट कार्ड ब्लॉक कराने के बाद गोमतीनगर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
सेवानिवृत्त IAS अधिकारी और पूर्व मुख्य सचिव आलोक रंजन ने बताया कि 8 जुलाई की दोपहर करीब 12 बजे उनके पास एक कॉल आई। कॉल करने वाले ने बताया कि वह एसबीआई बैंक ऑफिस से है। उसने कहा कि आपके क्रेडिट कार्ड पर एक लाख नौ हजार रुपए बकाया है। इसके बाद कथित कर्मचारी ने कार्ड का नंबर बताया।
ठगों ने कहा 9 नंबर दबाएं
आलोक रंजन के मुताबिक जो नंबर उन्हें बताया गया वह गलत था। आलोक रंजन ने कहा कि कार्ड मेरा नहीं है। बातचीत के दौरान ही कॉल करने वाले ने मोबाइल पर 9 दबाने के लिए कहा। कॉलर के कहने पर आलोक रंजन ने कीपैड पर 9 नंबर दबा दिया। जिसके बाद कॉलर ने कहा कि आप बैंक में संपर्क कर लें।
383 अमेरिकन डॉलर की ठगी
शाम करीब 6.30 बजे रिटायर IAS के पास ट्रांजेक्शन मैसेज आया, जिसमें खाते से 383 अमेरिकन डॉलर लगभग 32 हजार रुपए निकाले जाने की जानकारी थी। ट्रांजेक्शन का पता चलने पर आलोक रंजन ने SBI कस्टमर केयर पर फोन कर शिकायत की। कार्ड ब्लॉक कर दिया। साथ ही पुलिस में एफआईआर दर्ज कराने के लिए कहा है।