नशे में गाड़ी चला रहे होमगार्ड ने ट्रैक्टर में मारी टक्कर
ग्रामीणों ने बनाया वीडियो, सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
सिपाही निलंबित, होमगार्ड विभाग में वापस भेजा गया
जालौन/उत्तर प्रदेश। उत्तर प्रदेश के जालौन में लोगों की सुरक्षा में लगी डायल 112 पीआरवी को पुलिसकर्मियों ने मयखाने में तब्दील कर दिया। एट कोतवाली क्षेत्र में तैनात ड्राइवर होमगार्ड आनंद कुमार नशे की हालत में गाड़ी चला रहा था। इस दौरान उसने ट्रैक्टर में टक्कर मार दी। गुस्साए ग्रामीणों ने जब गाड़ी की तलाशी ली तो उसमें नमकीन, गिलास और शराब के पाउच पाए गए। ग्रामीणों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
इस घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। होमगार्ड को ड्यूटी से हटा दिया गया और उच्चाधिकारियों को इस मामले की जानकारी दी गई। पीआरवी में तैनात सिपाही जगत सिंह ने ड्राइवर के नशे में होने की सूचना उच्चाधिकारियों को नहीं दी थी, जिसके चलते उसे भी निलंबित कर लाइन भेज दिया गया है। अपर पुलिस अधीक्षक असीम चौधरी ने बताया कि मामले में सही समय पर सूचना न देने के कारण सिपाही को निलंबित किया गया है और होमगार्ड को विभाग में वापस भेज दिया गया है।