प्रदेश सरकार के आदेश का हर हाल में हो अनुपालन शिथिलता बर्दास्त नही: डीएम
न्यूज डेस्क महराजगंज….
महराजगंज।
प्रदेश सरकार द्वारा गड्ढा मुक्त अभियान के क्रम जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार ने महराजगंज की क्षतिग्रस्त सड़को के मरम्मत व गड्ढा मुक्त करने का निर्देश जारी किया है। डीएम की अध्यक्षता में जनपद के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में की गयी। बैठक में कृषि, स्वास्थ्य, उद्योग, विद्युत, लोक निर्माण, सहकारिता सहित विभिन्न विभागों के विकास कार्यों की समीक्षा की गयी। जनपद के सड़कों के गड्ढा मुकि्त कार्यों की समीक्षा के दौरान तत्काल सड़कों के गड्ढा मुक्त का कार्य आरंभ करने का निर्देश दिया। पंचायत भवनों के निर्माण की समीक्षा के दौरान डीएम ने पंचायत भवनों के निर्माण में विलंब पर नाराजगी व्यक्त करते हए डीएम ने अपूर्ण पंचायत भवनों का कार्य पूरा होने तक संबंधित सेक्रेटरी का वेतन रोकने का निर्देश दिया।
डीएम ने फसल बीमा योजना के तहत प्राप्त आवेदनों के अधतन रिपोर्ट ना किए जाने पर नाराज़गी जताई। निराश्रित गोवंश सहभागिता योजना एडी पशुपालन ने बताया कि जनपद में 493 लक्ष्य के सापेक्ष 357 पशुओं का वितरण किया जा चुका है। जिलाधिकारी ने लक्ष्य को शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया। ग्रामीण पेयजल के संदर्भ अवशेष डीपीआर को जल्द से जल्द स्वीकृत करने का निर्देश देते हुए जिलाधिकारी महोदय ने जेजेएम में प्रगति को तेज करने के लिए कहा। कन्या सुमंगला योजना में लंबित आवेदनों के सुस्त सत्यापन पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सत्यापन को तेज करने के संदर्भ में कड़े निर्देश दिए। बैठक में अनुपस्थित रहने पर जिलाधिकारी ने प्रभारी जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी को स्पष्टीकरण जारी करने का निर्देश दिया ।
उन्होंने कहा कि गड्ढा मुक्त और सड़कों की मरम्मत का कार्य यद्धस्तर पर संचालित किया जाए। इस संदर्भ में उन्होंने प्रमुख सचिव लोक निर्माण को सड़कों की सूची के साथ क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत हेतु धनराशि अवमुक्त करने के संदर्भ में डीओ लेटर भेजने की बात कही।