मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में एक दुखद घटना सामने आई है, जहां शादी के मात्र 35 दिन बाद ही एक नवविवाहिता, रिया, की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। लड़की के परिवार ने दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस में मामला दर्ज कराया है।
घटना का विवरण:
मेरठ के बहसूमा निवासी शोकेंद्र ने बताया कि उनकी बेटी रिया का विवाह 9 जुलाई 2024 को मुजफ्फरनगर के मंसूरपुर गांव निवासी प्रियांशु से हुआ था। शादी के बाद, रिया पर ससुराल पक्ष ने ज़ेवर चोरी का आरोप भी लगाया था, जिसके कारण दोनों परिवारों के बीच रिश्तों में तनाव आ गया था।
संदिग्ध परिस्थितियों में मौत:
12 अगस्त को रिया के पिता को सूचना मिली कि उनकी बेटी ने जहर खा लिया है और उसे मुजफ्फरनगर के बेगराजपुर स्थित मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। जब परिवार रात 11 बजे अस्पताल पहुंचा, तो उन्होंने देखा कि रिया की मौत हो चुकी थी।
ससुराल पक्ष का बयान और FIR:
ससुराल पक्ष ने इस घटना को आत्महत्या बताया है, लेकिन लड़की के परिवार ने इसे दहेज हत्या करार दिया है। रिया के पिता ने उसके पति, ससुर, और सास के खिलाफ मंसूरपुर थाने में गंभीर धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और FIR दर्ज कर ली है।