गांव में नवविवाहिता के साथ ससुराल में हिंसा, पति और परिजनों पर केस दर्ज
बॉर्डर न्यूज़ लाइव, महराजगंज
महराजगंज जनपद के एक गांव में मासूम बेटी को गोद में लेकर ससुराल पहुंची नवविवाहिता सिमिरन को उसके पति और परिजनों ने बेरहमी से पिटाई कर दी। सिमिरन को जान से मारने की धमकी देते हुए घर से खदेड़ दिया गया। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर के आधार पर आरोपी पति समेत कई के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।
पीड़िता सिमिरन ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनकी शादी 7 जून 2023 को बुढाडीह कला निवासी कृष्णा धारियां के साथ हुई थी। शादी के बाद कुछ दिनों तक ससुराल में सब कुछ ठीक रहा और इसी बीच सिमिरन गर्भवती हो गई।
दहेज की मांग और मारपीट…
कुछ समय बाद सिमिरन के पति और परिजनों ने दहेज की मांग शुरू कर दी। जब सिमिरन ने इसका विरोध किया, तो पति और परिजनों ने उनकी पिटाई कर उन्हें घर से निकाल दिया। मायके में रहते हुए सिमिरन ने बेटी वैश्वनवी को जन्म दिया।
फिर से ससुराल पहुंचने पर हिंसा…
दो माह की बेटी वैश्वनवी को गोद में लेकर सिमिरन अपनी मां राधा देवी के साथ 13 जून 2024 को ससुराल पहुंचीं। उन्हें देखते ही पति कृष्णा धारियां आक्रोशित हो गए और परिजनों के साथ मिलकर सिमिरन की बेरहमी से पिटाई की और उन्हें घर से खदेड़ दिया।
पुलिस की कार्रवाई…
थाना प्रभारी देवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि पीड़िता सिमिरन की तहरीर के आधार पर पति कृष्णा धारियां सहित अन्य परिजनों के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है।