बॉर्डर न्यूज़ लाइव, महराजगंज
परतावल/महराजगंज। परतावल (धर्मत्ता टोला) नहर के पास अनियंत्रित रोड रोलर के नीचे आने से रोड रोलर चालक की मृत्यु हो गई। बताते चलें कि आज शनिवार सुबह 9:30 के करीब ग्राम बारीगांव पकड़िहवा टोला निवासी तूफानी सिंह रोड रोलर ले के जा रहा था की अचानक रोड रोलर अनियंत्रित हो गई जिससे चालक झटका खा के रोलर के नीचे आ गया। मौके पर ही उसकी मृत्यु हो गई। तत्काल घटना स्थल पर पुलिस प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पहुंच कर कार्यवाई की। घटना की ख़बर मिलते ही पनियरा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ने भी मौके पे पहुंच के घटनास्थल का जायेजा लिया तथा सोक व्यक्त किया।उन्होंने परिजनों को आश्वासन देते हुए प्रशासन से उचित करवाई की मांग की।