महराजगंज जनपद के ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा राजाबारी, टोला टड़हवा में शुक्रवार शाम एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए पुलिस और एसएसबी की संयुक्त टीम ने नशीली दवाओं की तस्करी में संलिप्त दो युवकों को गिरफ्तार किया है। इनमें एक नाबालिग भी शामिल है, जबकि तीसरा आरोपी मौके से फरार हो गया। पकड़े गए आरोपियों के पास से 973 नशीले इंजेक्शन बरामद हुए हैं, जिन्हें नेपाल भेजने की तैयारी थी।
सूचना पर सक्रिय हुई संयुक्त टीम ने टड़हवा बीओपी पोस्ट के पास संदिग्धों की तलाशी ली। मोटरसाइकिल सवार युवकों के झोले से डाईजीपाम के 530 एमपुल और बुफरेनिफिन के 443 एमपुल बरामद किए गए। इसी दौरान एक युवक मौका पाकर फरार हो गया।
गिरफ्तार युवकों की पहचान अवध बिहारी (28) पुत्र रामचंद्र यादव और गौरी यादव (16) पुत्र महात्मा यादव, दोनों निवासी लक्ष्मीपुर, थाना बरगदवा के रूप में हुई है। फरार आरोपी आकाश पुत्र मधई, निवासी डगरूपुर, थाना बरगदवा की तलाश जारी है।
कोतवाली प्रभारी राघवेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपियों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए विधिक प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। बरामद इंजेक्शनों को जब्त कर लिया गया है।
यह घटना नशीली दवाओं की सीमावर्ती क्षेत्रों में हो रही तस्करी की भयावहता को उजागर करती है। पुलिस और एसएसबी की यह सतर्कता भविष्य में तस्करी के नेटवर्क पर अंकुश लगाने की दिशा में एक बड़ा कदम साबित हो सकती है।