विदेश भेजने के नाम पर लाखों की ठगी, आईलेट्स संचालक पर उत्पीड़न का आरोप
बॉर्डर न्यूज़ लाइव, पीलीभीत
पीलीभीत/पूरनपुर। पीलीभीत के तहसील पूरनपुर क्षेत्र में कई आईलेट्स केंद्र खुले हुए हैं, जिनमें से कई संचालकों ने पूर्व में कई लोगों से लाखों रुपए की ठगी की है। पीड़ितों द्वारा शिकायत करने पर संचालक पैसा न देने की बात कह देते हैं, जिससे लोग पैसे मिलने के लालच में शिकायत नहीं करते।
हाल ही में, एक किसान नेता के भतीजे के साथ विदेश भेजने के नाम पर लाखों की ठगी की गई। विदेश भेजे जाने के बाद आईलेट्स संचालक ने उससे लाखों रुपए की फिरौती मांगी। इस संबंध में काफी समय बीत जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई, जिससे परेशान होकर किसान नेता ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर ऑनलाइन शिकायत संख्या 40015124010370 दर्ज कराई है।