हादसे के बाद मौके पर मची चीख पुकार व चीत्कार से सहमे लोग
फरेंदा महराजगंज मार्ग पर पकड़ी चौराहे पर हुआ हादसा
न्यूज़ डेस्क महराजगंज….(अरुण वर्मा की रिपोर्ट)
महराजगंज |
फरेंदा महराजगंज मार्ग पर बुधवार की सुबह सवारियो से भरी मैजिक ट्रक की चपेट मे आ गयी । जिसमे मैजिक में सवार दो यात्रियों की मौत हो गयी व नौ यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। फरेंदा की तरफ से यात्रियो से भरी मैजिक महराजगंज की तरफ जा रही थी विपरीत दिशा से ट्रक आ रहा था। पकड़ी चौराहे पर ट्रक की चपेट मे मैजिक आ गयी। जिसके कारण मैजिक में बैठे आनंदनगर कस्बे के वार्ड नंबर 11 निवासी अजय कुमार बरनवाल व चौक बाजार निवासी देवेश कुमार मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। इस हादसे में अन्य नौ यात्री भी घायल हो गये। दो यात्री मैजिक में फस गए जिनको पुलिस व स्थानीय लोगो की मदद से बाहर निकाला गया। दुर्घटना के बाद चारो तरफ चीख पुकार मच गयी। लोग घायलो की मदद मे जुट गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजवाया। जिसमे एक लोगो की हालत गंभीर देखते हुए मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया। घायलों में रामेश्वर निवासी करौता, शराफत अली निवासी पिपरा काजी, रहीस खान निवासी पिपरा रसूलपुर, अब्दुल रहीम निवासी गैसड़ी, शिव मणि त्रिपाठी निवासी मेघौली कला, भूपत निवासी करौता, सत्येंद्र निवासी निवासी करौता, सत्येंद्र निवासी बहरामपुर, अब्दुल व मोहम्मद रफीक निवासी बलरामपुर, अजय कुमार निवासी शास्त्री नगर गंभीर रूप से निवासी शास्त्री नगर गंभीर रूप से घायल हो गए | इन सभी घायलों में रामेश्वर की हालत को गंभीर देखते हुए गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। इस सबंध में सदर कोतवाली के गया है। प्रभारी निरीक्षक रवि कुमार राय ने बताया कि घायलों में दो व्यक्ति की मौत हो गई है। जबकि नौ लोग गंभीर रूप से घायल हैं। इन सभी का इलाज जिला अस्पताल में हो रहा है। एक को मेडिकल कालेज रेफर कर दिया |