हंसते हंसाते सबको रुला गए कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव
फिल्म जगत….

नहीं रहे कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव एम्स में इलाज के दौरान उनकी बुधवार सुबह 10.20 बजे निधन हो गया | 10 अगस्त को जिम में वर्कआउट दौरान राजू श्रीवास्तव को दिल का दौरा पड़ा था, जिसके बाद उन्हें एम्स में भर्ती करवाया गया था। उनके निधन की खबर के बाद शोक की लहर दौड़ पड़ी और बॉलीवुड के सितारों से लेकर राजनेताओं तक ने उन्हें नम आंखों से श्रद्धांजलि दी।
अपने पीछे पत्नी और दो बच्चों को छोड़ गए राजू
फिटनेस को लेकर राजू श्रीवास्तव काफी संजीदा रखते थे। राजू श्रीवास्तव जिम और वर्कआउट को कभी मिस नहीं करते थे। सोशल मीडिया पर बने रहना और अपने फैंस को हंसाते रहना ही उनका मकसद होता था। उनके सोशल मीडिया पर कई फनी और मजेदार वीडियोज अपलोड है जिन्हें देख कोई भी अपनी हंसी नहीं रोक सकेगा। अब उन्ही कॉमिक वीडियोज के जरिए फैंस की यादों राजू श्रीवास्तव बन रहेंगे। राजू अपने पीछे पत्नी और दो बच्चों को छोड़ गए।

राजू सबको हंसाने के साथ साथ राजनीति में भी हाथ आजमाया था
देश विदेश में राजू श्रीवास्तव ने कॉमेडियन के तौर पर सभ का मनोरंजन किया है साथ ही साथ उन्होंने राजनीति में भी अपना हाथ आजमाया था। राजू श्रीवास्तव को 2014 में कानपुर से लोकसभा चुनाव के लिए सपा से टिकट मिला था, पर वे चुनाव नहीं लड़ सके थे। उसके बाद वे चुनाव से पहले ही भाजपा का दमन थाम लिए। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उन्हें स्वच्छ भारत अभियान में नामांकित भी किया था। इस अभियान के तहत विभिन्न शहरों में चलाए गए स्वच्छता अभियानों में भी हिस्सा भी लिया। कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव को 2019 में यूपी फिल्म विकास परिषद का अध्यक्ष बनाया गया था।
राजनेताओं सहित फ़िल्मी हस्तियों ने जताया शोक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, अखिलेश यादव समेत तमाम बड़े नेताओं और फिल्मी जगत की हस्तियों ने राजू श्रीवास्तव के निधन पर शोक जताया। पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, राजू श्रीवास्तव ने हंसी, और सकारात्मकता के साथ हमारे जीवन को रोशन किया। वह हमें बहुत जल्दी छोड़ गए, लेकिन वह सालों तक अपने समृद्ध काम की बदौलत अनगिनत लोगों के दिलों में जीवित रहेंगे। वही बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन सहित तमाम फ़िल्मी सितारों ने ट्वीट कर राजू श्रीवास्तव के निधन पर दुख जताया। अजय देवगन ने ट्वीट किया अपने जीवनकाल में आपने हमें ऑन और ऑफ स्क्रीन हंसी का उपहार दिया। आपका असामयिक निधन मुझे बहुत दुखी करता है। ईश्वर आपके परिवार को इस शोक की घड़ी में शक्ति प्रदान करें।
58 की उम्र में राजू ने ली अंतिम सांस
देश विदेश के चहेते राजू श्रीवास्तव के स्वास्थ्य लाभ के लिए भगवान से प्रार्थना कर रहे थे लेकिन राजू ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। 58 की उम्र में राजू श्रीवास्तव ने आखिरी सांस ली। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बुधवार सुबह 10 बजकर 20 मिनट पर राजू श्रीवास्तव ने अपनी अंतिम सांस ली।
Post Views: 75