मानव सेवा संस्थान द्वारा आयोजित किया गया मीडिया समन्वय कार्यशाला
देखे वीडियो……
मानव तस्करी व बाल शोषण के खिलाफ सभी को जागरूक होना होगा: राजेश मणि त्रिपाठी
बॉर्डर न्यूज़ लाइव, गोरखपुर (संपादक अरुण वर्मा)
गोरखपुर। मानव सेवा संस्थान सेवा (सेवा) द्वारा दिन शुक्रवार को गोरखपुर स्थित प्राइवेट होटल में मीडिया समन्वय कार्यशाला आयोजित किया। जिसमें जनपद बहराइच, सिद्धार्थनगर, महराजगंज और गोरखपुर से लोगों की प्रतिभागिता रही। कार्यक्रम का शुभारंभ कार्यशाला में आए हुए अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। महराजगंज जिले के गांव जारा में संस्थान द्वारा चयनित ग्राम स्तरीय बाल संरक्षण समिति के सदस्य रीतेश शुक्ल (उम्र 12 वर्ष) ने अतिथियों के साथ मंच पर उपस्थित होकर लोगों को संबोधित किया। इनके साथ कुमारी संगम चौहान (14 वर्ष), अमित कुमार (13 वर्ष) और अनुराग मिश्रा (10 वर्ष) ने अपने अपने गांव हों रहे कार्यों और अनुभवों को साझा करते हुए कहा कि बच्चों के हितों और अधिकारों की रक्षा करने के लिए समाज के सभी लोगों को आगे आना होगा। संस्थान के निदेशक राजेश मणि ने कहा कि मानव तस्करी व बच्चों के शोषण का बदलता स्वरूप बड़ी चुनौती है।
कार्यक्रम में उपस्थित बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष डा बंदना सिंह ने कहा कि बच्चों के साथ हमें ठीक तरह से पैरेंटिंग पर ध्यान देना चाहिए, क्योंकि बच्चे अबोध होते है, किसी के बहकावे में आसानी से आ जाते हैं और आगे चलकर मुसीबत में फंस जाते हैं। कार्यक्रम में उपस्थित बाल विशेषज्ञ एवं पूर्व प्रोफेसर डॉ ओमकार नाथ तिवारी और मनीराम शर्मा ने कहा कि संस्थान द्वारा भारत नेपाल के सीमावर्ती क्षेत्रों में जो अलख जगाने का कार्य किया जा रहा है जो कि सराहनीय है। कार्यक्रम में आए हुए बच्चों को यूएस एकेडमी की सीईओ अस्मिता त्रिपाठी ने उत्साहवर्धन के लिए एजुकेशनल किट वितरित किया।
कार्यक्रम में ग्राम प्रधान सनवर अली, वरिष्ठ पत्रकार अमित त्रिपाठी, अध्यापक महेश कुमार ने भी अपने विचार और अनुभवों को साझा किया। जिसमें मुख्य रूप से संस्थान के डायरेक्टर पुरु मयंक त्रिपाठी, कार्यक्रम प्रबधक धर्मेन्द्र सिंह, प्रोजेक्ट समन्यवक मो शमून, शशि गुप्ता, चंद्रशेखर सिंह, बृजलाल, जयप्रकाश, पूर्वांचल राज्य उप संपादक अरुण वर्मा, गोरखपुर ब्यूरो प्रभारी सुनील मणि त्रिपाठी, राजन पाल, रविंद्र शर्मा, निशा चौधरी, सतीश निगम, गुप्ता सुरेश राय, अभिजीत शुक्ल, सतीश पांडेय, अजय श्रीवास्तव, राहुल त्रिपाठी, अजय श्रीवास्तव, कमलेश सिंह, मुकेश पांडेय आदि उपस्थित रहे।