बॉर्डर न्यूज़ लाइव, लखनऊ
लखनऊ, उत्तर प्रदेश। लखनऊ के लवकुश नगर में एक युवक के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के चलते हुए विवाद ने एक गंभीर मोड़ ले लिया है। युवक ने अपनी पत्नी को जबरन ऑल आउट लिक्विड पिला दिया, जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई और उसे राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है।
घटना का विवरण:
पीड़ित महिला कानपुर की रहने वाली है, जिसकी शादी साल 2010 में लखनऊ के युवक से हुई थी। युवक पेशे से ड्राइवर है और दोनों के दो बच्चे हैं – एक 12 साल की बेटी और एक 9 साल का बेटा।
प्रेम-प्रसंग का सिलसिला:
शादी से पहले ही युवक का किसी लड़की से प्रेम-प्रसंग चल रहा था, जो शादी के बाद भी जारी रहा। कई बार युवक के मोबाइल से उस लड़की का नंबर डिलीट कराया गया, लेकिन वह बातचीत करता रहा। इसको लेकर पति-पत्नी के बीच अक्सर विवाद होता रहता था।
विवाद और मारपीट:
हाल ही में हुए एक झगड़े के दौरान युवक ने पत्नी को जबरन ऑल आउट का लिक्विड पिला दिया, जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई और अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। फिलहाल महिला की हालत गंभीर बनी हुई है और डॉक्टर उसका इलाज कर रहे हैं।
पुलिस की प्रतिक्रिया:
पुलिस ने बताया कि मामला संज्ञान में है लेकिन अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है। जैसे ही तहरीर मिलेगी, उसी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
लड़की के पिता का बयान:
पीड़ित महिला के पिता ने कहा कि वे अपने दामाद के साथ चल रहे प्रेम प्रसंग को खत्म करने के लिए उसके घर कुछ लोगों के संग जाएंगे और अपनी बेटी की खुशियों की भीख मांगेंगे, ताकि चार जिंदगियां बर्बाद न हों।