महिला सिपाही के आरोप की जांच के लिए SSP ने बनाई टीम
बॉर्डर न्यूज़ लाइव (बरेली)
उत्तर प्रदेश के जनपद बरेली अंतर्गत किला थाने में तैनात एक महिला कांस्टेबल ने थानेदार पर गलत नजर से देखने का आरोप लगाया है। उसने कहा- दिनभर थानेदार मुझे देखते रहते हैं। पीड़िता ने एसएसपी से शिकायत की है। एसएसपी ने मामले का संज्ञान लेते हुए जांच टीम गठित कर दी है। वहीं, इंस्पेक्टर ने महिला सिपाही के आरोपों को बेबुनियाद बताया है। उन्होंने कहा- महिला सिपाही के सारे आरोप गलत हैं। ड्यूटी से गैरहाजिर रहने पर थाने की जीडी में तस्करा डाला था। इसी खुन्नस में उसने शिकायत की है।
SO साहब ने कहा कि ड्यूटी के लिए कहा तो लगाया आरोप…
मामला बरेली के किला थाने का है। एक महिला सिपाही ने एसएसपी से शिकायत की। आरोप लगाया कि थाना प्रभारी मुझे गलत नजर से देखते हैं। सिपाही ने यह भी कहा कि मुझे ऐसा कई बार लगा। इसके बाद एसएसपी ने पूछा कि कभी ड्यूटी समय से करती हो तो सिपाही चुप्पी साध गई।
एसएसपी ने एक कमेटी बनाई, इस कमेटी में सीओ मीरगंज दीपशिखा व अन्य अधिकारी हैं। जब महिला कॉन्स्टेबल की जांच हुई तो पता चला कि महिला सिपाही थाने में ड्यूटी नहीं करती वह ऑफिस में पोस्टिंग चाहती है। पहले भी यह सिपाही एक ऑफिस में पोस्टिंग पर रही है, यहां से अटैच होकर किला थाने भेजी गई थी।