ठूठीबारी के मरचहवा से राजाबारी तक संयुक्त टीम ने किया गश्त
बॉर्डर न्यूज़ लाइव, महराजगंज (निशा चौधरी)
ठूठीबारी/महराजगंज। लोकसभा चुनाव का बिगुल बजते ही भारत नेपाल की सीमा पर चौकसी तेज कर दी गई है। दिन रविवार को भारत नेपाल की सीमा ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र में उत्तर प्रदेश पुलिस व एसएसबी जवानों ने सीमा से लगी पगडंडी सहित आसपास के क्षेत्र में फ्लैग मार्च कर संदिग्धों को चेतावनी वही आम नागरिकों में सुरक्षा का भाव पैदा किया।
दिन रविवार को ठूठीबारी कोतवाली एसओ नीरज राय के नेतृत्व में कोतवाली क्षेत्र के राजाबारी से लेकर मरचहवा तक पुलिस व एसएसबी के जवानों ने फ्लैग मार्च किया। एसओ नीरज राय ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर सीमा क्षेत्र में गश्त किया गया। जिससें मतदाताओं व आम लोगों में सुरक्षा के प्रति जागरूकता वही संदिग्धों को कड़ी चेतवानी का मैसेज जा सके। चुनाव में किसी भी प्रकार का खलल पैदा न किया जा सके इसके लिए सीमा से लगे सभी रास्तों पर सुरक्षा से लगी एजेंसियों की चौकसी तेज कर दी गई है। गश्त के दौरान पगडंडियों से आवागमन कर रहे लोगों की सघन तलाशी भी ली गई । मार्च में एस. एस. बी. कार्मिक स.उप.नि. राकेश कुमार, संतोष कुमार ठाकुर, विपिन कुमार, आकाश सोलंकी, सूरज कुमार, अविनाश कुमार, ब्रह्म कुमार उपाध्याय (चौकी प्रभारी लक्ष्मीपुर खुर्द), हेड कांस्टेबल मानिकचंद, कांस्टेबल अवधेश यादव, कांस्टेबल मनोहर यादव, कांस्टेबल अजीत यादव, कांस्टेबल पवनगिरी, कांस्टेबल आनंद साहनी, कांस्टेबल प्रमोद यादव आदि मौजूद रहे।
