सैलाब के तेज बहाव में बह गए चार युवक, सचिन को रेस्क्यू टीम ने सुरक्षित बचाया
बॉर्डर न्यूज़ लाइव, केदारनाथ/उत्तराखंड
उत्तराखंड के केदारनाथ में बादल फटने की घटना में उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद निवासी चार युवक लापता हो गए हैं। ये चारों युवक गाजियाबाद के खोड़ा इलाके के रहने वाले थे। उनके साथ गए पांचवें दोस्त, सचिन, ने इस घटना की सूचना दी, जिसे खच्चर वाले ने बचा लिया था। सचिन ने बताया कि पांचों हरिद्वार के रास्ते केदारनाथ पहुंचे थे, जहां बादल फटने के बाद आए सैलाब में चार लोग बह गए।
लापता युवकों में सुमित शुक्ला, कृष्णा पटेल, मन्नू, और चिराग शामिल हैं। सुमित के माता-पिता ने बताया कि उनके बेटे के साथ गए सचिन ने घटना की जानकारी दी और बताया कि सैलाब के तेज बहाव में चार युवक बह गए। सचिन को बाद में रेस्क्यू टीम ने सुरक्षित बचा लिया।
परिजनों के अनुसार, सुमित और उसके साथी हरिद्वार से जल लाने के लिए गए थे, लेकिन बाद में उन्होंने केदारनाथ जाने का फैसला किया। सुमित ने अपनी मां को फोन कर बताया था कि वह केदारनाथ से 7 किलोमीटर की दूरी पर है और पैदल चढ़ाई कर रहा है। इसके बाद से उसका फोन स्विच ऑफ हो गया था।
उत्तराखंड में भारी बारिश और बादल फटने की घटनाओं ने टिहरी से लेकर केदारनाथ तक तबाही मचाई है। विभिन्न स्थानों पर बारिश संबंधी घटनाओं में 14 लोगों की मौत हो गई और 10 अन्य घायल हो गए हैं। केदारनाथ यात्रा को रोक दिया गया है और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों ने 4000 से अधिक भक्तों को सुरक्षित निकाला है।