गुरु शिष्य का रिश्ता किया तार तार: एक थप्पड़ का जवब 7 वी के छात्र ने दिया लाठी से जवाब
बॉर्डर न्यूज़ लाइव, श्रावस्ती/उत्तर प्रदेश
श्रावस्ती। “गुरु ब्रह्मा, गुरु विष्णु, गुरु देवो महेश्वरा गुरु साक्षात परब्रह्म, तस्मै श्री गुरुवे नम:” – यह श्लोक आज के बच्चों के लिए केवल एक पंक्ति मात्र रह गया है। नई पीढ़ी के बच्चे अगर गुरु कुछ कह देते हैं तो वे इसे अपने दिल पर ले लेते हैं। इसका एक उदाहरण उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती में देखने को मिला है।
थप्पड़ के बदले लाठी से हमला…
उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिले के सोनवा थाना क्षेत्र के एक निजी स्कूल में पढ़ने वाले 7वीं कक्षा के छात्र फरमान अली को उसके टीचर सुनील कुमार गुप्ता ने सबके सामने थप्पड़ मार दिया। इससे गुस्साए छात्र ने स्कूल खत्म होने के बाद टीचर का पीछा किया और बीच रास्ते पर लाठी से उन पर जानलेवा हमला कर दिया। इस घटना में टीचर गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
ककंधू गांव के निवासी सुनील कुमार गुप्ता मोहरनिया गांव स्थित मनोहर लाल जवाहर लाल इंटर कॉलेज में पढ़ाते हैं। कक्षा 7 के छात्र फरमान अली को कुछ गलती करने पर सुनील कुमार गुप्ता ने थप्पड़ मार दिया। इस पर गुस्साए फरमान ने स्कूल खत्म होने के बाद टीचर का बाहर इंतजार किया। जब सुनील कुमार गुप्ता अपने घर की तरफ जाने लगे, तो फरमान ने उनका पीछा कर दिकौली पुल के पास लाठी से उन पर हमला कर दिया।
टीचर बाइक समेत सड़क पर गिर गए और छात्र ने लाठी से उन्हें तब तक पीटा जब तक वे बेसुध नहीं हो गए। आसपास से गुजर रहे लोगों ने टीचर की जान बचाई और उन्हें तुरंग अस्पताल में भर्ती कराया।