न्यूज़ डेस्क ठूठीबारी …(धर्मेन्द्र गुप्ता की रिपोर्ट)
ठूठीबारी।
इंडो नेपाल सीमा पर बसे सीमाई क़स्बा ठूठीबारी के तिराहे पर स्थित पुलिस बूथ के समीप लगे इंडिया मार्का हैंडपम्प काफी दिनों से खराब होने की वजह से अगल बगल के लोगो को शुद्ध पेयजल के लिए काफी दिक्क़तो का सामना करना पड़ रहा है। पुलिस बूथ पर तैनात पुलिस कर्मी ने बताया की हैंडपम्प खराब होने की वजह से अगल बगल की दुकानों पर जाकर अपनी प्यास बुझानी पड़ती है वही तिराहा होने की वजह से आवागमन ज्यादा रहता है जिससे नागरिकों को शुद्ध पेयजल के लिए जेब ढीली करनी पड़ती है।दुकानदारो ने बताया की हैण्डपम्प के खराब होने की सूचना कई बार सम्बन्धित को दी गयी लेकिन अभी तक हैंडपम्प का रिबोर नहीं हो सका जिससे दुकानदारो समेत खासकर राहगीरो को भी पीने के पानी के लिए परेशान होना पड़ता है।जनहित मे जल्द से जल्द हैण्डपम्प का रिबोर कराने की मांग की है जिससे शुद्ध पेयजल आमजन को उपलब्ध हो सके।