उप मुख्यमंत्री ने रायबरेली और फतेहपुर में छापेमारी कर स्वास्थ्य महकमे को सुधरने की दे चेतावनी
बॉर्डर न्यूज़ लाइव, उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने आज रायबरेली और फतेहपुर के जिला अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। ब्रजेश पाठक पहले रायबरेली में बछरावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और फिर फतेहपुर जिला अस्पताल पहुंचे। उनके दौरे को लेकर किसी को भनक नहीं लगी, जिससे स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया।
शिकायतों के बाद हुआ निरीक्षण
स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर लगातार मिल रही शिकायतों के बाद डिप्टी सीएम ने यह छापेमारी की। इस दौरान उन्होंने डॉक्टरों और स्टाफ का हाजिरी रजिस्टर चेक किया। बछरावां सीएचसी में दवाओं का स्टॉक भी चेक किया गया और 11 डॉक्टर एवं कई स्टाफ गैरहाजिर मिले। डिप्टी सीएम ने गैरहाजिर कर्मचारियों को जमकर फटकार लगाई।
फतेहपुर जिला अस्पताल का दौरा
रायबरेली के बाद ब्रजेश पाठक फतेहपुर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां अचानक उनके पहुंचने से डॉक्टरों में हड़कंप मच गया। डिप्टी सीएम एक-एक डॉक्टर को नाम लेकर बुला रहे थे। उनके ताबड़तोड़ दौरे के बाद अन्य जिलों के सीएमओ और सीएमएस अलर्ट हो गए हैं।
प्रोटोकॉल रहित निरीक्षण
ब्रजेश पाठक बिना किसी गाड़ियों के काफिले या प्रोटोकॉल के पहुंचे थे, जिससे उन्होंने नायक फिल्म के अनिल कपूर को भी मात दे दी। इस साहसी कदम के लिए उनकी जमकर तारीफ हो रही है।