पथरिया माता के दर्शन करने के लिए जा रहे थे श्रद्धालु
दुर्घटना में करीब 6 लोगों की हालत गंभीर, मेडिकल कालेज किया गया रेफर
न्यूज़ डेस्क हमीरपुर….(बॉर्डर न्यूज़ लाइव)
हमीरपुर/उत्तर प्रदेश। पथरिया माता के दर्शन करने के लिए जा रही श्रद्धालुओं से भरी लोडर राठ महोबा मार्ग पर गिरवर गांव के पास असंतुलित होकर पलट गई। लोडर में सवार करीब 28 लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची एंबुलेंस और पुलिस की गाड़ियों ने घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया। अचानक हुए इस हादसे से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। आधा दर्जन घायलों की हालत नाजुक होने पर चिकित्सकों ने उन्हें मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। मझगवां थाने के टोलारावत गांव के करीब 28 लोग गांव के एक लोडर में बैठकर मप्र के चिरवारी गांव में पथरिया माता के यहां पूजा अर्चना और दर्शन करने के लिए जा रहे थे। बुधवार की सुबह करीब 11 राठ महोबा मार्ग पर गिरवर गांव के पास तेज रफ्तार लोडर के चालक का संतुलन बिगड़ गया। लोडर का संतुलन बिगड़ने से लोडर सड़क के बीच बने डिवाइडर से टकराकर सड़क पर पलट गया। लोडर में सवार टोला रावत गांव के रमेश पुत्र मुकुंदा, मुन्ना पुत्र जमुना, राजवती पत्नी मुन्ना, अंजली पुत्री मुन्ना, किरण पत्नी पुष्पेंद्र साहू, पुष्पेंद्र पुत्र सुखराम, रौनक पुत्र पुष्पेंद्र, अमर पुत्र रामप्रकाश, कुँअर लाल पुत्र छोटा, कस्तूरी पत्नी हरदयाल, तुलसा पत्नी स्वामी दीन, प्रेमरानी पत्नी गढवा, अनीता पत्नी अमर, प्रेमवती पत्नी रमैया, नारायण दास पुत्र रमैया, राजेंद्र कुमार पुत्र पंचा, संपतरानी पत्नी धर्मपाल, राजकुमार पुत्र कालीचरण, चेतराम पुत्र भुजबल, सुखनंदन पुत्र बटुआ, प्रेम पुत्र ईश्वरदास, उमा पत्नी भान सिंह, हरदयाल, रामचरन पुत्र जगन्नाथ व प्रेम नारायण पुत्र धूराम सहित चालक बृषभान गंभीर रूप से घायल हो गये। आधा दर्जन घायलों की हालत नाजुक होने पर चिकित्सकों ने उन्हें मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। हादसे की सूचना पर तहसीलदार राजकुमार गुप्ता, मझगवां थानाध्यक्ष अजीत कुमार सिंह और कोतवाली पुलिस ने सीएचसी पहुंच कर घायलों का हालचाल लेते हुए उन्हें समुचित चिकित्सा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
Breaking News:
- महराजगंज: फर्जी प्रमाण पत्र पर नौकरी करने वाली शिक्षिका बर्खास्त, शिक्षा विभाग की कार्यशैली पर सवाल
- ठूठीबारी में उर्वरक संकट: किसानों की समस्या और शासन-प्रशासन की सच्चाई
- उच्च प्राथमिक विद्यालय में 88 हजार रुपये के फर्जीवाड़े का होगा खुलासा, RTI से सामने आएगा मामला
- छठ पूजा के लिए बजहा (अहिरौली) ग्राम पंचायत का सौंदर्यीकरण, बना प्रेरणास्रोत
- कठखोर ग्राम पंचायत में प्रधानमंत्री आवास और मनरेगा योजना में फर्जीवाड़ा
- सरकारी योजनाओं पर दलालों की नज़र: ठूठीबारी क्षेत्र में बुजुर्ग-किसान का शोषण, 10 हजार की दलाली का मामला उजागर
- जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक द्वारा कोतवाली ठूठीबारी का निरीक्षण: बोले स्वच्छता और सुंदरता का आदर्श उदाहरण
- प्रधानमंत्री आवास योजना में भ्रष्टाचार: पात्रों का हक छीन अपात्रों को मिला आवास, बकुलडिहा के ग्राम प्रधान और सचिव पर मामला दर्ज