डीएम ने आयुष्मान कार्ड विवरण के बारे में ली जानकारी, जताई नाराजगी
न्यूज़ डेस्क महराजगंज…(एडीटर अरुण वर्मा की रिपोर्ट)
महाराजगंज/उत्तर प्रदेश |
जिलाधिकारी महराजगंज डीएम सत्येन्द्र कुमार ने फुलवरिया पंचायत भवन व गनौरिया बाबू आंगनवाड़ी केंद्र का औचक निरीक्षण किया। गनौरिया बाबू आंगनबाड़ी केंद्र के निरीक्षण के दौरान पोषण ट्रैकर को देखा और बच्चों के वजन व लंबाई की माप करवाकर पोषण ट्रैक में दर्ज विवरण से मिलान करवाया। उन्होंने बच्चों से बात कर अक्षरज्ञान का भी परीक्षण किया। डीएम ने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को निर्देशित करते हुए कहा कि पोषण ट्रैकर पर बच्चों का सही विवरण दर्ज करें और नियमित होम विजिट कर लाभार्थी महिलाओं को सही पोषण की जानकारी दें। उनको अन्य जरूरी सहायता भी प्रदान करें। उन्होंने कहा कि बच्चों को गुणवत्तायुक्त पोषाहार मिले, इसको भी सुनिश्चित करें। इसके पश्चात डीएम ने फुलवरिया ग्राम सभा मे पंचायत भवन और आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने आयुष्मान कार्ड निर्माण के बारे में जानकारी ली। पंचायत सहायक सुधा सिंह ने बताया कि लगभग 300 आयुष्मान कार्ड हेतु चयनित लाभार्थियों में से पंचायत भवन पर 35 लाभार्थियों का कार्ड बनवाया जा चुका है। डीएम ने कम कार्ड बनने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की और सख्त निर्देश देते हुए कहा कि लाभार्थियों से संपर्क कर उनका आयुष्मान कार्ड बनवाना सुनिश्चित करें। निरीक्षण के दौरान सीडीपीओ सदर विजय कुमार, ग्राम प्रधान, रवीन्द्र पटेल सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।