पेशे से शिक्षक अपनी 11 वर्षीय बेटी को बाइक से ले जाते समय हुआ था हादसा
न्यूज़ डेस्क नौतनवा…(कलामुद्दीन की रिपोर्ट)
अड्डा बाजार/महाराजगंज ।
बीते रविवार के दिन उस समय एक बड़ा हादसा हो गया जब एक शिक्षक अपनी नाबालिग बेटी को बाइक पर बिठा नौतनवा की तरफ जा रहे थे | हादसे में बाप बेटी गंभीर रूप से घायल हो गए जिनका इलाज के क्रम में मौत हो गई | मौत की सूचना पर क्षेत्र में मातम छा गया | जानकारी के मुताबिक कोल्हुई थाना क्षेत्र के बडहरा इंद्रदत्त निवासी श्रीराम परमहंस बालिका इंटर कालेज कोल्हुई के शिक्षक अनिरुद्ध यादव (45) अपनी पुत्री महक (11) के साथ बाइक से नौतनवां की तरफ से अपने घर लौट रहे थे। वह संपतिहा एक राइस मिल के पास सामने पहुंचे। सामने से आ रहे अनियंत्रित चार पहिया वाहन की चपेट में आ गए। जिससे दोनो गंभीर रूप से घायल हो गए। मौका देख चालक वाहन लेकर नौतनवां की ओर भाग निकला। घटना की जानकारी होने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची। घायलों को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी भेजा गया, जहां गंभीर हालत देखकर डॉक्टरों ने गोरखपुर मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। सोमवार को इलाज के दौरान पिता एवं पुत्री ने दम तोड़ दिया। इसकी जानकारी परिजनों को हुई तो सभी को रो रो कर बुरा हाल हो गया। इस बावत नौतनवां थानाध्यक्ष सत्यप्रकाश सिंह ने बताया कि इलाज के दौरान पिता-पुत्री की मौत हो गई है। मामले में तहरीर के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।