गोरखपुर-बनारस एनएच 28 फोरलेन पर हुआ हादसा, तीन की मौके पर ही मौत
एक युवक का लखनऊ ले जाते समय रास्ते हुई मौत, जबकि एक जिंदगी और मौत के बीच लड़ रहा जंग
न्यूज़ डेस्क महराजगंज…(एडिटर अरुण वर्मा)
निचलौल/महाराजगंज |
नव वर्ष पर दिन शनिवार की आधी रात गोरखपुर जनपद के बेलीपार थाना क्षेत्र के महोब गांव के पास गोरखपुर-बनारस एनएच 28 फोरलेन पर बहुत बड़ा हादसा उस समय हो गया जब एक कार में सवार कुछ युवक बनारस की तरफ नए वर्ष पर जश्न मनाने के लिए जा रहे थे | दुर्घटना इतना भीषण था कि कार में सवार तीन युवको की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक युवक की मौत लखनऊ ले जाते समय रास्ते में हो गई | घटना की जानकारी मिलते ही पुरे क्षेत्र में मातम छा गया | चारों तरफ चीख पुकार मच गई | वही एक युवक अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहा हैं। जबकि हादसे में बचा एक युवक हादसे के बाद सदमें से अभी तक बाहर नहीं निकल सका है।
मिली जानकारी के मुताबिक निचलौल शहर के महाशय वार्ड निवासी आयुष्मान सिंह (19), कोतवाली ठूठीबारी क्षेत्र के गड़ौरा निवासी शिवांश मिश्रा (17), गोलू उर्फ युग राजपूत (17), हर्रेडिह वार्ड निवासी अब्दुल अहद (16), अरबाज (17), कोर्टवार्ड निवासी आशीष मद्देशिया (25), शनिवार रात करीब आठ बजे एक कार में सवार होकर निचलौल से गोरखपुर के लिए निकल पड़े। जहां पर कुछ दोस्तों से मुलाकात करने के बाद कौड़ीराम के लिए जा रहे थे। युवकों की कार अभी गोरखपुर जिले के बेलीपार थाना क्षेत्र अंतर्गत कौड़ीराम मार्ग पर महोबा गांव के ओभर ब्रिज के निकट पंहुची ही थी कि इस बीच खड़े एक वाहन से कार की जबरदस्त टक्कर हो गई | टक्कर इतनी भीषण थी कि कार सवार आशीष मद्देशिया,आयुष्मान सिंह और अब्दुल अहद की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। जबकि घायल शिवांश मिश्रा की मौत लखनऊ ले जाते समय रास्ते में हो गई वही अरबाज और गोलू को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां अरबाज जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहा हैं। मामूली रुप से घायल गोलू हादसे के सदमें में है।
सोशल मीडिया पर छाया शोक संदेश…
निचलौल शहर के तीन युवकों की एक साथ सड़क हादसें में मौत की खबर पूरे शहर में तेजी से फैल गई। उसके बाद मृत युवकों के दोस्त और करीबियों द्वारा पूरे दिन सोशल मीडिया पर शोक संदेश की पोस्ट वायरल होने लगी।
Breaking News:
- इंडो-नेपाल सीमा पर योगी सरकार का एक्शन जारी, सैकड़ों अवैध कब्जे हटाए गए
- सेवतरी गांव में बिजली संकट का समाधान: केंद्रीय मंत्री पंकज चौधरी की पहल पर लगा 250 केवीए ट्रांसफार्मर
- वाह रे स्वास्थ्य महकमा ..सीएमओ के निर्देश को दिखा रहे ठेंगा
- खबर का असर: आरओ तो लग गया, पर पानी अब भी नदारद – ठूठीबारी सीएचसी में राहत अधूरी
- ठूठीबारी में विश्व पृथ्वी दिवस पर सामूहिक पौधारोपण, ग्रामीणों ने लिया पर्यावरण सुरक्षा का संकल्प
- ठूठीबारी सीएचसी की बदहाली: आखिर कैसे बुझेगी सूखे गले की प्यास…?
- प्रशासनिक ढिलाई या जवाबदेही से भागना? निचलौल ब्लॉक से RTI के ज़रिए सूचना पाना हो गया नामुमकिन!
- सुप्रसिद्ध यूट्यूबर के यहां चोरी का प्रयास, CCTV में कैद हुई घटना