इलाज के दौरान हुई मौत, बुखार से पीड़ित थे अधिवक्ता भानु
न्यूज़ डेस्क महराजगंज…(बॉर्डर न्यूज़ लाइव)
महराजगंज। दिन गुरुवार की देर रात एक ऐसी ख़बर पुरे जनपद को दहला दी जिसकी किसी ने कल्पना तक नहीं की थी सभी ने सोचा था कि मेरा बीटा मेरा भाई जल्द ही स्वस्थ हो अपनों के बीच आ जायेगा पर शायद ईश्वर को यह मंजूर ना था महराजगंज जनपद के घुघली थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बरगदवा निवासी युवा अधिवक्ता व जिले के तेजतर्रार पत्रकार सरकार भानु प्रताप तिवारी का गुरुवार देर शाम को बीआरडी मेडिकल कालेज में बुखार की बीमारी से जूझते हुए निधन हो गया। जिसकी सूचना से पत्रकारों व क्षेत्र के लोगों में शोक की लहर दौड़ गई। लोगों ने उनके घर पर पहुंचकर अपनी गहरी शोक संवेदनाएं व्यक्त किया।
सरकार भानु प्रताप तिवारी काफी लंबे समय से पत्रकारिता जगत में अपनी अलग छाप छोड़ने वालो निर्भीक पत्रकारों में शुमार थे। तथा वे अपनी निर्भीक पत्रकारिता के लिए जाने जाते थे । कुछ दिनों पहले वह नई तरह की बुखार से पीड़ित हुए और उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए खुद को जल्दी ही कार्य क्षेत्र में सक्रियता पूर्वक लौटने की आशा व्यक्त किया था।
बाद में उन्हें प्लेटलेट्स में कमी की गंभीर शिकायत हुई जिसके बाद उनका मेडिकल टेस्ट भी कराया गया जिसमें उन्हें काफी गंभीर रूप से बताया गया। गुरुवार की शाम को अचानक उनकी तबीयत काफी बिगड़ गई । घर के लोग उन्हें पहले से ही गोरखपुर स्थित आरडी मेडिकल कालेज के एपिडेमिक वार्ड में भर्ती कराए थे जहां पर चिकित्सकों ने काफी कोशिश किया। परंतु कोशिश और दुआओं का असर नहीं हुआ और गुरुवार की देर रात सरकार भानु प्रताप तिवारी का दु:खद निधन हो गया।
उनकी मौत की सूचना से महराजगंज जिले और उनके चाहने वालों में कोहराम मच गया। बड़ी संख्या में क्षेत्र के पत्रकार जनप्रतिनिधि व क्षेत्र वासियों ने उनके आवास पर पहुंच कर गहरी शोक संवेदना व्यक्त किया। उनका अंतिम संस्कार शुक्रवार को घुघली कस्बे के छोटी गंडक नदी के बैकुंठी घाट पर हुआ।
Advocate Bhanu was suffering from fever Big Breaking Big News Border News Live death during treatment decrease in platelets demise of dynamic journalist Bhanu Pratap Tiwari Heartbroken District hindi news Hindi Samachar indo nepal border Latest Hindi News Maharajganj Hindi News wave of mourning among journalists and people of the area इंडो-नेपाल-बार्डर इलाज के दौरान हुई मौत तेज तर्रार पत्रकार भानु प्रताप तिवारी का निधन पत्रकारों व क्षेत्र के लोगों में शोक की लहर प्लेटलेट्स में कमी बिग न्यूज़ बिग ब्रेकिंग बुखार से पीड़ित थे अधिवक्ता भानु बॉर्डर न्यूज़ लाइव महाराजगंज हिंदी न्यूज़ लेटेस्ट हिंदी न्यूज़ शोकाकुल हुआ जनपद हिंदी खबर हिंदी न्यूज़ हिंदी समाचार