कार की जांच में 2700 प्रतिबंधित नशीली इंजेक्शन बरामद, पहले भी दर्ज हो चुका है आरोपी के खिलाफ केस
न्यूज़ डेस्क महराजगंज….(एडिटर अरुण वर्मा की रिपोर्ट)
महराजगंज/उत्तर प्रदेश |
स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) मुखबिर की सूचना पर एक शातिर अंतरराष्ट्रीय गिरोह के सदस्य को व्यापक मात्रा में प्रतिबंधित दवाओं के साथ गिरफ्तार किया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी नशीली दवाओं को नेपाल भेजता था। बृहस्पतिवार शाम स्पेशल टास्क फोर्स को सूचना मिली कि भारत नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र में बड़े पैमाने पर नशीली प्रतिबंध दवाओं का धंधा हो रहा है। टीम ने पीपीगंज भगवानपुर चौराहे पर एक चार पहिया वाहन का पीछा कर पकड़ लिया। कार की जांच में 2700 प्रतिबंधित नशीला इंजेक्शन बरामद हुआ। पूछताछ में युवक ने अपना नाम आमिर खान निवासी ग्राम सुकरौली थाना सोनौली बताया। उसने बताया कि नौतनवां में एक कपड़े की दुकान है। उसने पीपीगंज से इंजेक्शन लाने के लिए कहा था। इंजेक्शन नेपाल भेजा जाता है।
एसटीएफ इंस्पेक्टर सत्य प्रकाश सिंह ने बताया कि पकड़ा गया युवक अंतरराष्ट्रीय गिरोह का सदस्य है। पूछताछ में पता चला है कि युवक कई वर्षों से नशे के धंधे में लिप्त है। इसके पूर्व नशीली दवाओं का धंधा करने के आरोप में गैंगस्टर में अभी जेल से छूट कर आया था। युवक के खिलाफ पीपीगंज थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।