सिसवा रेलवे स्टेशन पर राप्ती गंगा एक्सप्रेस ट्रेन के इंजन में फंसी मिली महिला का शव
न्यूज़ डेस्क सिसवा…(विमलेश नायक हैप्पी की रिपोर्ट)
सिसवा/महराजगंज |
महराजगंज जिले के सिसवा रेलवे स्टेशन पर उस समय हडकंप मच गया जब राप्ती गंगा एक्सप्रेस ट्रेन के इंजन एक महिला का फंसा हुआ शव देखा गया | शव देखकर लोगों ने शोर मचाया। इसके बाद घंटे भर ट्रेन रेलवे स्टेशन पर रूकी रही। काफी मशक्कत के बाद फंसे शव को निकाला गया। जिसके बाद ट्रेन आगे रवाना हुई। गोरखपुर से नरकटियागंज रेल मार्ग पर सिसवा बाजर रेलवे स्टेशन पर रविवार पूर्वान्ह 11 बजे राप्ती गंगा एक्सप्रेस रूकी। लोगों ने देखा कि इंजन के आगे एक लोहे के हुक में एक महिला का शव फंसा है। जिसके बाद चालक व अन्य लोग उसे निकालने लगे। महिला का शव इस कदर लोहे के हुक में फंसा था कि कपड़ों को ब्लेड से काटने के बाद शव निकाला जा सका। इंजन में फंसी महिला कौन है और कहां से इंजन में शव फंसा है, यह साफ नहीं हो सका। राप्ती गंगा एक्सप्रेस गोरखपुर से चलने के बाद कप्तानगंज रुकती है। इसके बाद सिसवा बाजार। ऐसे में इंजन में यह शव कहां फंसा साफ नहीं हो सका। शव के पूरी तरह चिथड़े उड़ चुके हैं। कई अंग तो है ही नहीं। इंजन में शव फंसे होने से एक्सप्रेस ट्रेन घंटे भर सिसवा रेलवे स्टेशन पर खड़ी रही। शव निकाले जाने के बाद आगे के लिए रवाना हुई।
Breaking News:
- महराजगंज: फर्जी प्रमाण पत्र पर नौकरी करने वाली शिक्षिका बर्खास्त, शिक्षा विभाग की कार्यशैली पर सवाल
- ठूठीबारी में उर्वरक संकट: किसानों की समस्या और शासन-प्रशासन की सच्चाई
- उच्च प्राथमिक विद्यालय में 88 हजार रुपये के फर्जीवाड़े का होगा खुलासा, RTI से सामने आएगा मामला
- छठ पूजा के लिए बजहा (अहिरौली) ग्राम पंचायत का सौंदर्यीकरण, बना प्रेरणास्रोत
- कठखोर ग्राम पंचायत में प्रधानमंत्री आवास और मनरेगा योजना में फर्जीवाड़ा
- सरकारी योजनाओं पर दलालों की नज़र: ठूठीबारी क्षेत्र में बुजुर्ग-किसान का शोषण, 10 हजार की दलाली का मामला उजागर
- जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक द्वारा कोतवाली ठूठीबारी का निरीक्षण: बोले स्वच्छता और सुंदरता का आदर्श उदाहरण
- प्रधानमंत्री आवास योजना में भ्रष्टाचार: पात्रों का हक छीन अपात्रों को मिला आवास, बकुलडिहा के ग्राम प्रधान और सचिव पर मामला दर्ज