सिसवा रेलवे स्टेशन पर राप्ती गंगा एक्सप्रेस ट्रेन के इंजन में फंसी मिली महिला का शव
न्यूज़ डेस्क सिसवा…(विमलेश नायक हैप्पी की रिपोर्ट)
सिसवा/महराजगंज |
महराजगंज जिले के सिसवा रेलवे स्टेशन पर उस समय हडकंप मच गया जब राप्ती गंगा एक्सप्रेस ट्रेन के इंजन एक महिला का फंसा हुआ शव देखा गया | शव देखकर लोगों ने शोर मचाया। इसके बाद घंटे भर ट्रेन रेलवे स्टेशन पर रूकी रही। काफी मशक्कत के बाद फंसे शव को निकाला गया। जिसके बाद ट्रेन आगे रवाना हुई। गोरखपुर से नरकटियागंज रेल मार्ग पर सिसवा बाजर रेलवे स्टेशन पर रविवार पूर्वान्ह 11 बजे राप्ती गंगा एक्सप्रेस रूकी। लोगों ने देखा कि इंजन के आगे एक लोहे के हुक में एक महिला का शव फंसा है। जिसके बाद चालक व अन्य लोग उसे निकालने लगे। महिला का शव इस कदर लोहे के हुक में फंसा था कि कपड़ों को ब्लेड से काटने के बाद शव निकाला जा सका। इंजन में फंसी महिला कौन है और कहां से इंजन में शव फंसा है, यह साफ नहीं हो सका। राप्ती गंगा एक्सप्रेस गोरखपुर से चलने के बाद कप्तानगंज रुकती है। इसके बाद सिसवा बाजार। ऐसे में इंजन में यह शव कहां फंसा साफ नहीं हो सका। शव के पूरी तरह चिथड़े उड़ चुके हैं। कई अंग तो है ही नहीं। इंजन में शव फंसे होने से एक्सप्रेस ट्रेन घंटे भर सिसवा रेलवे स्टेशन पर खड़ी रही। शव निकाले जाने के बाद आगे के लिए रवाना हुई।
Breaking News:
- ठूठीबारी: हाईटेंशन तारों की समस्या पर व्यापार मंडल ने उठाई आवाज, डीएम ने दिए समाधान के निर्देश
- “ठूठीबारी: 6 करोड़ की लागत से बन रहे केंद्रीय विद्यालय में भ्रष्टाचार की शिकायत, जिलाधिकारी ने दिए जांच के आदेश”
- ध्रुव नारायण पब्लिक स्कूल में बाल मेला व पुरस्कार वितरण समारोह
- महराजगंज: लेखपाल अवधेश सिंह की शिकायत पर एफआईआर दर्ज, सरकारी कार्य में बाधा का आरोप
- महराजगंज: जन सूचना अधिकार का मतलब ठेंगा…!
- महराजगंज: फर्जी प्रमाण पत्र पर नौकरी करने वाली शिक्षिका बर्खास्त, शिक्षा विभाग की कार्यशैली पर सवाल
- ठूठीबारी में उर्वरक संकट: किसानों की समस्या और शासन-प्रशासन की सच्चाई
- उच्च प्राथमिक विद्यालय में 88 हजार रुपये के फर्जीवाड़े का होगा खुलासा, RTI से सामने आएगा मामला