उपभोक्ता से पैसे लेकर बिजली बिल का भुगतान न करने पर लिपिक निलंबित
न्यूज़ डेस्क महराजगंज..(विमलेश नायक हैप्पी की रिपोर्ट)
महाराजगंज/उत्तर प्रदेश |महराजगंज जनपद में विद्युत कर्मचारियों की मनमानी थमने के नाम नहीं ले रही है | ऐसा ही एक मामला तहसील सदर में आयोजित जनपद स्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस में आया जिसमे उपखंड लिपिक विद्युत वितरण खंड उमेश कुमार द्वारा पैसे लेकर बिल भुगतान न किए जाने की शिकायत मिलने पर जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार द्वारा कड़ी कार्यवाही करते हुए तत्काल ली गई राशि का विद्युत बिल भुगतान करने के साथ अधीक्षण अभियंता हाइडिल महराजगंज को आरोपी लिपिक को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए मामले की जांच का निर्देश दिया गया।संपूर्ण समाधान दिवस में फरियादी महेंद्र पुत्र बनारसी, निवासी ग्राम-गोपाला द्वारा शिकायत की गई कि विद्युत विभाग द्वारा ₹ 75184/- का बिल फरियादी को भेजा गया। इस संदर्भ में उपखंड लिपिक उमेश कुमार द्वारा एक दलाल अनुप के साथ मिलकर उससे ₹23000/- बिल भुगतान हेतु लिया गया। किंतु उमेश द्वारा न तो बिल भुगतान किया गया और ना ही पैसे वापस किए जा रहे हैं। जिलाधिकारी ने मामले में कड़ा रुख अख्तियार करते हुए एस. ई. हाइडिल को तत्काल विभागीय कार्यवाही हेतु निर्देशित किया। एस.ई. हाइडिल वाई.पी. सिंह ने बताया कि फरियादी द्वारा दी गई राशि का विद्युत बिल भुगतान दूसरे आरोपी अनूप द्वारा कर दिया गया है और जिलाधिकारी के निर्देशानुसार मामले की जांच कर आगे की विभागीय कार्रवाई की जा रही है।