पंचमुखी शिव मंदिर में कतारबद्ध हो जलाभिषेक किये श्रद्धालु
न्यूज़ डेस्क निचलौल…(एडिटर अरुण वर्मा)निचलौल/महराजगंज ।मिनी बाबा धाम के नाम से प्रसिद्धि पाए पंचमुखी शिव मंदिर इटहिया धाम में महाशिवरात्रि पर्व पर शनिवार की सुबह से ही हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने बाबा भोलेनाथ का दर्शन व पूजा-अर्चना कर जलाभिषेक किया। पंचमुखी महादेव का कपाट खुलते ही मंदिर परिसर हर हर महादेव के जयघोष से गूंज उठा | वही महराजगंज जनपद के अन्य शिवालयों में भी श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गई |शनिवार के दिन महाशिवरात्रि पर्व पर महराजगंज जनपद के प्राचीन शिव मंदिर कटहरा, ईटहिया में महाशिवरात्रि पर श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक कर सुखी जीवन की मंगल कामना की।शनिवार को भोर से ही श्रद्धालुओं का तांता लगने लगा। बेल, धतूरा, भांग, बेर एवं दूध चढ़ाया गया। भीड़ को देखते हुए सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जा रही थी। शहर की सिंचाई काॅलोनी शिव मंदिर के अलावा ईटहिया, कटहरा शिव मंदिर में लोग पूजा करने पहुंचे।
कटहरा शिव मंदिर पर बागापार, बेलवाकाजी, सलामतगढ़, केवलापुर खुर्द, बड़हरा राजा, चौक, निचलौल, सिन्दुरिया, भिटौली, श्यामदेउरवा, पकड़ी, परतावल आदि स्थानों से श्रद्धालु जलाभिषेक करने पहुंचे। इंडो-नेपाल सीमा सटे पंचमुखी इटहिया शिव मंदिर परिसर में सुबह से भारत-नेपाल सीमा क्षेत्र सहित दूर दराज से आये हजारों श्रद्धालुओं का तांता भोलेनाथ के दर्शन को उमड़ा रहा। कतारबद्ध हो पंचमुखी इटहिया शिव मंदिर में सुबह से ही भारत-नेपाल सीमा क्षेत्र बेलपत्र भांग धतूरा के साथ आये. श्रद्धालुओं बाबा भोलेनाथ का दर्शन कर जलाभिषेक किया |
श्रद्धालुओं का यह क्रम देर शाम तक चलता रहा। महाशिवरात्रि के एक दिवसीय मेला में बच्चों के मनोर॑जन तमाम तरह के झूले, चकरी आदि देखे गे | श्रद्धालुओं के लिए सावन की तरह सैकड़ों दुकानें सजी रही। नगर पंचायत निचलौल की ओर से मोबाइल टायलेट की व्यवस्था रही। मेला व्यवस्था संभालने में दूठीबारी, बरगदवा, निचलौल व अन्य थानों की पुलिस फोर्स तैनात रही। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए वाहनों को मंदिर से काफी दूर बैरिकेट कर रोका गया था। सुबह मंदिर व मेला व्यवस्था का जायजा लेने एसडीएम राम सजीवन मौर्या व सीओ सूर्यबली मौर्या पहुंचे रहे। पुलिस की कड़ी सुरक्षा के साथ व्यवस्था की निगरानी सीसी टीवी कैमरे से की गयी। इस दौरान ठूठीबारी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक जेपी सिंह यादव, बरगदवा थानाध्यक्ष पुरुषोत्तम राव, निचलौल के आनंद कुमार गुप्ता व महिला थाना प्रभारी सहित 20 उपनिरीक्षक, 100 हेड कांस्टेबल व 30 महिला पुलिस फोर्स तैनात रही।
डीएम-एसपी ने लिया मेला व्यवस्था का जायजा…
क्षेत्र के प्रसिद्ध पंचमुखी शिव मंदिर इटहिया में महाशिवरात्रि पर्व पर लगे मेला व्यवस्था का जायजा आज दोपहर पहुंचे जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार व पुलिस अधीक्षक डा. कौस्तुभ ने लिया। उनके साथ अपर जिलाधिकारी पंकज कुमार वर्मा, एसडीएम व सीओ निचलौल आदि
मौजूद रहे। डीएम व एसपी ने मातहतों के साथ मंदिर परिसर की सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। अधिकारियों ने भोलेनाथ का दर्शन कर पूजा अर्चना भी की ।
एजुकेशन एंड वेलफेयर द्वारा वितरित की गई मेले में प्रसाद… एजुकेशन एंड वेलफेयर निचलौल के तत्वावधान में महाशिवरात्रि पर्व पर पंचमुखी शिव धाम इटहिया में प्रसाद वितरित किया गया। इस दौरान संस्था के संस्थापक वैज्ञानिक डा. अखिलेश गुप्ता, अध्यक्ष शैलेश गुप्ता, उपाध्यक्ष नीतीशराज केशरी, ब्रह्मानंद राय, सुनील पटेल, दुर्गश मद्धेशिया, आकाश कसौधन, छोटेलाल थापा, सुनील कसौधन, व सर्वेश मिश्रा आदि मौजूद रहे। उप जिलाधिकारी महराजगंज सदर मो. जसीम एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर ने प्राचीन शिव मंदिर कटहरा के मेले का निरीक्षण किया। प्रभारी निरीक्षक रवि राय ने बताया कि 15 उप निरीक्षक, 8 हेड कांस्टेबल, 30 कांस्टेबल एवं 15 महिला पुलिस कर्मी मेले की सुरक्षा में लगे रहे।
वही ईटहिया शिव मंदिर पर कुशीनगर, महराजगंज, परतावल, फरेंदा, नौतनवां, सोनौली, गोरखपुर, बस्ती, परसामलिक एवं नेपाल के नवलपरासी, दाउन्ने से श्रद्धालु पहुंचे। मंंदिर के पुजारी ध्यान गिरी बताया कि मेला परिसर में ड्रोन कैमरा लगा है।
परसा मलिक क्षेत्र के महरी शिव मंदिर पर भक्तों ने जलाभिषेक किया। जबकि मिठौरा ब्लाक के ग्राम सभा मधुबनी स्थित प्रचीन शिव मंदिर, सिंदुरिया स्थित शिवमंदिर, बड़हरामीर स्थित बउरहवा बाबा शिव मंदिर, ग्राम सभा हरखोड़ा स्थित झारखंडी शिव मंदिर पर श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया।
वही धानी बाजार कांक्षेश्वर नाथ प्राचीन मंदिर पर श्रद्धालुओं ने पूजा की। बृजमनगंज नगर पंचायत के ठाकुरद्वारा के शिवालय, पड़ाव स्थित शिवालय, साहब पोखरे के शिव मंदिर, देवगढ़वा स्थित शिवालय पर जलाभिषेक हुआ। फरेंदा क्षेत्र के प्राचीन शिवमंदिर गोपलापुर, लेजार महदेवा के बउरहवां बाबा मंदिर, बाजारडीह के नागफनी शिवमंदिर, रतनपुर शिवमंदिर पर श्रद्धालुओं ने पूजा की।शिव बारात में उमड़े श्रद्धालु…
नौतनवां क्षेत्र में महाशिवरात्रि पर्व पर शनिवार को लक्ष्मीपुर व मोहनापुर से शोभायात्रा व शिव बरात निकली। शिव बारात में शिव-पार्वती, राधा-कृष्ण, राम-सीता, हनुमान व अन्य कई देवी-देवताओं की झांकियां लोगों के आकर्षण की केंद्र रही। गतका पार्टी के लोगों ने करतब दिखाए। शोभायात्रा को विधायक नौतनवां ऋषि त्रिपाठी ने रवाना किया। इस दौरान राकेश पांडेय, चन्द्र प्रकाश मिश्रा, विजय मद्धेशिया, रामजी आदि मौजूद रहे। नौतनवां कस्बे में शिव सेवक समिति की ओर से शिव बरात निकाली गई। शिव बरात का नगर के चौक-चौराहे पर स्वागत किया गया। भगवान शंकर की बरात में शिव-पार्वती, हनुमान जी, राधा कृष्ण, काली जी, श्याम बाबा की आकर्षक झांकियां सजाई गईं थीं।
शिव-पार्वती विवाह की निकली झांकीजनपद के परतावल क्षेत्र के श्यामदेउरवां झारखंडी महादेव शिव मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। इस मौके पर मंदिर परिसर से शिव-पार्वती विवाह की झांकी निकली। शिव-पार्वती विवाह की बरात शिव मंदिर से निकलकर श्यामदेउरवां बाजार होते हुए महम्मदा, मुहम्मदपुर, पिपरपाती होते हुए के पुन: शिव मंदिर परिसर में पहुंची। इस अवसर पर आचार्य पं. ध्यान चन्द द्विवेदी द्वारा भगवान भोलेनाथ के शिवलिंग का शृंगार कर रुद्राभिषेक किया गया। इस दौरान आयोजन समिति के विनय चौधरी, अजय कुमार सिंह, ग्राम प्रधान जनार्दन यादव, बबूना आदि मौजूद रहे।