श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के सेमरा चंदरौली में हुई दर्दनाक घटना
न्यूज़ डेस्क महराजगंज…(एडिटर अरुण वर्मा )
महराजगंज जनपद के श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के सेमरा चंदरौली में उस समय दर्दनाक घटना घटित हो गई जब तेज रफ्तार वाहन ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी | इस दर्दनाक घटना में तीन युवको की मौके पर ही मौत हो गई | घटना की जानकारी होने पर पूरे क्षेत्र में मातम पसर गया | बहन के घर से लौटते समय हादसा महराजगंज जिले के श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के सेमरा चंदरौली में वाहन की टक्कर से तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों में दो सगे भाई थे। बताया जा रहा है कि तीनों युवक अपने रिश्तेदारों के यहां खिचड़ी पहुंचाने आये थे। हादसे की सूचना पर पुलिस अधिकारी अस्पताल पहुंचे और परिजनों को सूचना दी।
पुलिस ने मृतकों की पहचान राकेश गौतम पुत्र नंदलाल प्रसाद (19), सुरेश गौतम पुत्र विजन प्रसाद (22), भीम गौतम पुत्र विजन प्रसाद (20) के रूप में की। मृतकों में सुरेश और भीम दो सगे भाई थे। तीनों श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर भटगांवा के निवासी थे। तीनों छातिराम में अपनी बहन के घर खिचड़ी पहुंचाने आए थे। देर शाम तीनों बाइक से घर जा रहे थे। सेमरा चंदरौली के पास किसी वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर सदर एसडीएम मोहम्मद जसीम, सीओ सदर अजय सिंह चौहान और नगर पंचायत परतावल प्रशासक महेंद्र प्रताप सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परतावाल पहुंचे। थाना प्रभारी श्यामदेउरवा रामाज्ञा सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।
Breaking News:
- इंडो-नेपाल सीमा पर योगी सरकार का एक्शन जारी, सैकड़ों अवैध कब्जे हटाए गए
- सेवतरी गांव में बिजली संकट का समाधान: केंद्रीय मंत्री पंकज चौधरी की पहल पर लगा 250 केवीए ट्रांसफार्मर
- वाह रे स्वास्थ्य महकमा ..सीएमओ के निर्देश को दिखा रहे ठेंगा
- खबर का असर: आरओ तो लग गया, पर पानी अब भी नदारद – ठूठीबारी सीएचसी में राहत अधूरी
- ठूठीबारी में विश्व पृथ्वी दिवस पर सामूहिक पौधारोपण, ग्रामीणों ने लिया पर्यावरण सुरक्षा का संकल्प
- ठूठीबारी सीएचसी की बदहाली: आखिर कैसे बुझेगी सूखे गले की प्यास…?
- प्रशासनिक ढिलाई या जवाबदेही से भागना? निचलौल ब्लॉक से RTI के ज़रिए सूचना पाना हो गया नामुमकिन!
- सुप्रसिद्ध यूट्यूबर के यहां चोरी का प्रयास, CCTV में कैद हुई घटना