बड़े बाबू पर धन उगाही का आरोप लगाकर मांगते रहे पैसे , लेकिन मंसूबे में नहीं मिल सकी कामयाब
न्यूज़ डेस्क महराजगंज….(एडिटर अरुण वर्मा की रिपोर्ट)
महराजगंज/उत्तर प्रदेश |
महराजगंज जनपद में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है | जिसमे एआरटीओ के बड़े बाबू पर धन उगाही का आरोप लगाकर पैसे मांगते रहे, लेकिन मंसूबे में कामयाब नहीं हो सके। बताते चले कि दिनेश तिवारी से व्हाट्सएप पर मैसेज कर पांच लाख की रंगदारी मांगी गई। इस मामले में कोतवाली पुलिस ने तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ARTO के बड़े बाबू दिनेश तिवारी ने तहरीर में बताया कि उनके मोबाइल नम्बर पर एक अज्ञात व्यक्ति ने मैसेज किया। उसने गलत एवं मिथ्या आरोप लगाकर 5 लाख रुपये मांगा। बड़े बाबू ने तहरीर में आगे लिखा है कि वह व्यक्ति एक सप्ताह से लगातार मैसेज करके धमकी दे रहा है। साथ ही इससे मानसिक उत्पीड़न हो रहा है। पीड़ित वरिष्ठ सहायक ने बताया कि वह जहां भी जा रहे हैं, उनका लगातार पीछा किया जा रहा है। फोन करके पूछा जा रहा है कि कहां पर जा रहे हो, कब तक पैसे दे रहो हो। बड़े बाबू ने अज्ञात व्यक्ति से जान का भी खतरा बताया है। कहा कि आरोपी फोन कर गालियां भी देता है। बोलता है कि पैसे नहीं देने पर महराजगंज में नहीं रहने देंगे। जान से मार देंगे।
एएसपी के आदेश पर दो अभियुक्त गिरफ्तार
ARTO ऑफिस के वरिष्ठ सहायक ने एसपी महराजगंज को प्रार्थना पत्र देकर आरोपित के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई की मांग की थी। इस संबंध में एएसपी आतिश कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज करते हुए दोनों अभियुक्तों राजेश पांडेय और अरविंद कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।