ठूठीबारी सहित आसपास के क्षेत्र की दुकानों की शटर रही बंद
दिनभर चलती रही जीएसटी टीम की छापेमारी की चर्चा, ग्राहक भी रहे परेशान
न्यूज़ डेस्क महराजगंज….(एडिटर अरुण वर्मा की रिपोर्ट)
महराजगंज/उत्तर प्रदेश | प्रदेश जीएसटी की टीम द्वारा पुरे जनपद में छापेमारी की कार्यवाही चल रही है। जिससे सीमावर्ती क़स्बा सहित पुरे जनपद के व्यापारी हलकान व परेशान दिखे दिन भर अपनी अपनी दुकाने बंद कर व्यापारी जीएसटी की कार्यवाही के बारे में ही चर्चा करते देखे गए | वही दूर दराज से खरीददारी करने आये ग्राहक भी परेशान नजर आये | मंगलवार को जिले में छापे के डर से व्यापारियों में खलबली मच गई। ज्यादातर दुकानें बंद रहीं। कुछ खुली रहीं, जहां टीम ने आय -व्यय समेत अन्य जरूरी ब्योरा खंगाला।
महराजगंज शहर से लेकर सीमावर्ती क़स्बा ठूठीबारी, बरगदवा, सिंदुरिया, निचलौल, मिठौरा, नौतनवां समेत अन्य क्षेत्रों में स्टेट जीएसटी टीम द्वारा जांच की सूचना से खलबली मच गई। दुकानों को बंद कर व्यापारी चले गए। वही कुछ दुकानें खुली देखि गई।ठूठीबारी रिपोर्टर के अनुसार सीमावर्ती क़स्बा ठूठीबारी, बरगदवा, परसा मलिक, सहित मिठौरा, जगदौर, भागाटार, मोहनापुर, नरायनपुर आदि चौराहे की ज्यादातर दुकानें बंद रहीं। देर शाम तक कपड़ा, किराना, गारमेंट्स, स्टेशनरी आदि की दुकानें बंद होने से कारोबार प्रभावित रहा। निचलौल कस्बे में सुबह दस बजे तक दुकानें खुली रहीं, लेकिन उसके बाद जीएसटी टीम को पहुंचने की जानकारी होने पर शटर गिराकर दुकानदार आस -पास घूमते नजर आए। नौतनवां रिपोर्टर के अनुसार कस्बे में भी कुछ दुकानें बंद रहीं। शाम तक टीम को नहीं आने के बाद कुछ दुकानदारों ने अपनी दुकानें खोलीं। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के नौतनवां नगर अध्यक्ष संतोष जायसवाल ने कहा कि अधिकारी व्यापारियों को परेशान न करें, क्योंकि व्यापारी अभी किसी तरह मंदी से उबर रहे हैं।
डिप्टी कमिश्नर जीएसटी आरपी चौरसिया ने बताया कि टीम जांच में जुटी है। व्यापारियों को परेशान होने की जरूरत नहीं है। जिन दुकानदारों के सभी प्रपत्र ठीक होंगे, उन्हें परेशानी नहीं होगी। छापा कितने दिनों तक चलेगा, कुछ सटीक कह पाना मुश्किल है।
Breaking News:
- वाह रे स्वास्थ्य महकमा ..सीएमओ के निर्देश को दिखा रहे ठेंगा
- खबर का असर: आरओ तो लग गया, पर पानी अब भी नदारद – ठूठीबारी सीएचसी में राहत अधूरी
- ठूठीबारी में विश्व पृथ्वी दिवस पर सामूहिक पौधारोपण, ग्रामीणों ने लिया पर्यावरण सुरक्षा का संकल्प
- ठूठीबारी सीएचसी की बदहाली: आखिर कैसे बुझेगी सूखे गले की प्यास…?
- प्रशासनिक ढिलाई या जवाबदेही से भागना? निचलौल ब्लॉक से RTI के ज़रिए सूचना पाना हो गया नामुमकिन!
- सुप्रसिद्ध यूट्यूबर के यहां चोरी का प्रयास, CCTV में कैद हुई घटना
- प्रधान जी आपका ध्यान किधर है? खतरा तो इधर है!
- जनसुनवाई पोर्टल पर फर्जी निस्तारण का खुलासा: उत्तर प्रदेश में ई-गवर्नेंस पर सवाल..?