वायरल ऑडियो मामले में विभाग ने शुरू कर दी जांच
न्यूज़ डेस्क निचलौल…(निशा चौधरी की रिपोर्ट)
निचलौल/महाराजगंज |
महराजगंज जनपद के निचलौल ब्लाक में इन दिनों एक ऑडियो वायरल हो रहा है जिसमे आरोप लगाया जा रहा है कि एक लाभार्थी से आवास के नाम पर पैसे की दिमान की जा रही है जबकि सम्बंधित ग्राम प्रधान ने इसे साजिश बताया है | फ़िलहाल वायरल ऑडियो की जाँच में विभाग लग गई है अगर मामला सही मिलता है तो देखते है विभाग किस प्रकार की कार्यवाही कर रही है |
जानते है क्या है पूरा मामला …
एक ग्राम प्रधान की ओर से आवास के लिए लाभार्थी से रकम की मांग करने का ऑडियो वायरल हो रहा है। इस मामले में विभाग ने जांच शुरू कर दी है। सोशल मीडिया पर 59 सेकेंड के वायरल ऑडियो में एक लाभार्थी की तरफ से ग्रामप्रधान के पास मोबाइल फोन के माध्यम से आवास से संबंधित जानकारी ली जा रही है। ग्राम प्रधान कह रहे हैं कि आवास योजना का लाभ लेने के लिए रकम लग रही है। रकम मिल जाएगी तो बेहतर होगा। यदि इंतजाम एक बार में नहीं हो पा रहा है तो दो बार में रकम दे दो। ग्राम प्रधान द्वारा आगे कहा जा रहा है कि अगर पास में रकम नहीं है, तो गांव में किसी से उधार ले लो। क्योंकि, वह पैसा ग्राम प्रधान नहीं खाते हैं। वह पैसा अधिकारियों को देना पड़ता है। उसके बाद आवास का आवंटन होता है। आरोपी ग्राम प्रधान लोढ़िया गिरीश चंद पांडेय का कहना है कि वायरल ऑडियो उनका नहीं है। उन्हें बदनाम करने की साजिश की जा रही है। खंड विकास अधिकारी चंद्रशेखर कुशवाहा ने कहा कि मामले की जानकारी मिली है। वायरल ऑडियो की जांच कराई जा रही है। दोषी पाए जाने पर संबंधित ग्राम प्रधान के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।