शिकायत पर पुलिस ने प्रेमी संग महिला सहित बच्चों को किया बरामद
न्यूज़ डेस्क निचलौल…(निशा चौधरी की रिपोर्ट)
निचलौल/महराजगंज |
प्रेम परवान चढ़ जाए तो उम्र व समाज का बंधन तोड़ लोग सभी हदे पार कर दिया करते है | कुछ ऐसा ही मामला महराजगंज जनपद के निचलौल थाना क्षेत्र अंतर्गत घटित हुआ जहां दो बच्चों की माँ बच्चों सहित अपने प्रेमी के संग फरार हो गई | जब इसकी भनक उसके पति को हुई तो उसने इसकी शिकायत निचलौल पुलिस से की शिकायत का संज्ञान लेते हुए निचलौल पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए विवाहिता पत्नी उसके दो बच्चो सहित उसके प्रेमी को महराजगंज सदर से बरामद कर लिया | हैरानी की बात तो सामने आई जब महिला अपने बच्चों के साथ अपने प्रेमी के साथ रहने की जिद्द पर अड़ गई |
जानते है क्या है पूरा मामला ….
शहर के एक व्यक्ति ने बताया कि वह शहर में जूते चप्पल की दुकान चलाता है। शादी के बाद से परिवार में सब ठीक से चल रहा था। पत्नी और उसके बीच से एक आठ वर्ष की बेटी और छह वर्ष का बेटा है। पिछले वर्ष फरवरी माह से पत्नी सोशल मीडिया के जरिए एक युवक के संपर्क में आ गई। जिसका विरोध करने पर पत्नी चोरी छिपे युवक से बातचीत करती रही। इसी बीच तीन जनवरी की शाम करीब साढ़े पांच बजे पत्नी दोनों बच्चों को साथ लेकर प्रेमी के साथ फरार हो गई। जिसकी काफी खोजबीन की लेकिन पता नहीं चल सका। जिसकी शिकायत पुलिस से कर न्याय की गुहार लगाई थी। इंस्पेक्टर आंनद कुमार गुप्ता ने कहा कि पति के शिकायत पर दोनों बच्चों और महिला तथा उसके प्रेमी को महराजगंज शहर से बरामद कर लिया गया। जहां पर महिला दोनों बच्चों के साथ प्रेमी के साथ जाने की बात पर अड़ी रही, लेकिन घंटो समझाने बुझाने के बाद महिला को उसके मां बाप के साथ भेज दिया गया।
Breaking News:
- वाह रे स्वास्थ्य महकमा ..सीएमओ के निर्देश को दिखा रहे ठेंगा
- खबर का असर: आरओ तो लग गया, पर पानी अब भी नदारद – ठूठीबारी सीएचसी में राहत अधूरी
- ठूठीबारी में विश्व पृथ्वी दिवस पर सामूहिक पौधारोपण, ग्रामीणों ने लिया पर्यावरण सुरक्षा का संकल्प
- ठूठीबारी सीएचसी की बदहाली: आखिर कैसे बुझेगी सूखे गले की प्यास…?
- प्रशासनिक ढिलाई या जवाबदेही से भागना? निचलौल ब्लॉक से RTI के ज़रिए सूचना पाना हो गया नामुमकिन!
- सुप्रसिद्ध यूट्यूबर के यहां चोरी का प्रयास, CCTV में कैद हुई घटना
- प्रधान जी आपका ध्यान किधर है? खतरा तो इधर है!
- जनसुनवाई पोर्टल पर फर्जी निस्तारण का खुलासा: उत्तर प्रदेश में ई-गवर्नेंस पर सवाल..?