रिश्वत नहीं मिलने पर सेक्रेटरी ने गरीब पात्र लोगों को किया अपात्र घोषित, सक्षम अधिकारी से जांच कराने की मांग
न्यूज़ डेस्क नौतनवा ….(कलामुद्दीन की रिपोर्ट)
नौतनवा/ महराजगंज।
नौतनवां ब्लाक क्षेत्र के ग्राम सभा सेवतरी निवासी करीब आधा दर्जन लोगों ने जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी को लिखित ज्ञापन देकर सेक्रेटरी पर आवास योजना के नाम पर पांच हजार रुपए रिश्वत मांगने व नहीं देने पर पात्र सूची से नाम काटने का आरोप लगाया है।
नौतनवां क्षेत्र के ग्राम सभा सेवतरी निवासी पूनम पत्नी शैलेन्द्र, विन्द्रावती पत्नी विनोद, शांति पत्नी दिलीप, स्वतंत्र विश्वकर्मा पुत्र मणिकांत व कंचन पत्नी बृजेश पाण्डेय ने शुक्रवार को जिला अधिकारी तथा मुख्य विकास अधिकारी को लिखित ज्ञापन देकर आरोप लगाया है कि प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के अंतर्गत लोगों का चयन बीते 5 दिसंबर तक पात्रता सूची में था जिसे ग्राम पंचायत सचिव ने कुल आठ लोगों का नाम पात्र सूची से हटाकर अपात्र बना दिया। आरोप है कि ग्राम विकास सचिव सूची में नाम डालने के लिए प्रति व्यक्ति से 5 हजार रुपए का मांग करने लगी तथा नहीं देने पर प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना से नाम हटाकर अपात्र घोषित कर दिया।
उक्त ग्रामीणों ने जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी को लिखित ज्ञापन देकर सक्षम अधिकारी द्वारा जांच करवाकर कार्यवाही की मांग की है। समबन्धित अधिकारियों से जानकारी लेने का प्रयास किया गया लेकिन काल रिसीव नहीं हुआ।