संदिग्धों से की पूछताछ, संदेह होने पर पहचान पत्र की जांच की
न्यूज़ डेस्क निचलौल…(विमलेश नायक हैप्पी की रिपोर्ट)
निचलौल/महराजगंज |
एसपी महराजगंज डॉ. कौस्तुभ के निर्देश के क्रम में इंडो-नेपाल की सीमा पर स्थित शितलापुर चौकी पुलिस के नेतृत्व में 22वीं वाहिनी एसएसबी, कस्टम विभाग और पड़ोसी मुल्क नेपाल के आर्म पुलिस फोर्स (एपीएफ) की सुरक्षा एजेंसियों ने बार्डर पर चौकसी रखने व संयुक्त रूप से सीमा क्षेत्र के पिलर संख्या 502/7 के समीप पेट्रोलिंग कर संदिग्ध व्यक्तियों को रोककर पूछताछ भी किया है।
भारत-नेपाल की सीमा पर यूपी पुलिस, एसएसबी, कस्टम व नेपाल की सशस्त्र बल की टीम ने संयुक्त रूप से पैदल गश्त कर लोगों को सुरक्षा का भरोसा दिलाया । वही सम्बंधित पिलरो का निरीक्षण भी किया | सुरक्षा एजेंसी के अधिकारियों व जवानों ने इस दौरान आवागमन कर रहे राहगीरों से अपील किया कि किसी भी संदिग्ध काम व व्यक्ति की जानकारी होने पर बिना किसी भय के सीमा क्षेत्र के जवानों को जानकारी दे | वही दूसरी तरफ सीमा की सुरक्षा व स्वच्छता की निगरानी करते रहने की बात कही |
महराजगंज में भारत-नेपाल की संवेदनशील सीमा पर सतर्कता बरतने के साथ ही आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने को लेकर दोनों देशों की सुरक्षा एजेंसियों ने संयुक्त रूप से मंगलवार को अंतर्राष्ट्रीय सीमा और पगडंडी रास्तों पर पेट्रोलिंग की। आने-जाने वाले व्यक्तियों की गहनता के साथ जांच और संदेह होने पर पहचान पत्र के साथ पूछताछ किया है।चौकी प्रभारी मनीष पटेल ने बताया कि किसी भी प्रकार के राष्ट्रविरोधी या समाज विरोधी गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु एसएसबी और पुलिस के जवान सीमा पर इस प्रकार के संयुक्त अभियान करते रहते हैं। आने-जाने वाले लोगों की सीमा पर गहनता के साथ जांच की जा रही है। संदेह होने पर पहचान पत्र के साथ पूछताछ किया गया है।
पेट्रोलिंग टीम में निचलौल कस्टम इंस्पेक्टर भगवान शाह, नेपाल पुलिस (एपीएफ) के एएसआई कृष्ण खनाल, भारत भंडारी, शेरबहादुर, उपेंद्र कुमार, गणेश पुलिस चौकी के एसआई पूर्णवाशी, कांस्टेबल दिग्विजयनाथ, अमित गिरी, एसएसबी के एसआई अमितब्रा, हरिंदर यादव, सूरज कुमार, मुकेश कुमार सहित कई अन्य जवान शामिल रहे।
Breaking News:
- वाह रे स्वास्थ्य महकमा ..सीएमओ के निर्देश को दिखा रहे ठेंगा
- खबर का असर: आरओ तो लग गया, पर पानी अब भी नदारद – ठूठीबारी सीएचसी में राहत अधूरी
- ठूठीबारी में विश्व पृथ्वी दिवस पर सामूहिक पौधारोपण, ग्रामीणों ने लिया पर्यावरण सुरक्षा का संकल्प
- ठूठीबारी सीएचसी की बदहाली: आखिर कैसे बुझेगी सूखे गले की प्यास…?
- प्रशासनिक ढिलाई या जवाबदेही से भागना? निचलौल ब्लॉक से RTI के ज़रिए सूचना पाना हो गया नामुमकिन!
- सुप्रसिद्ध यूट्यूबर के यहां चोरी का प्रयास, CCTV में कैद हुई घटना
- प्रधान जी आपका ध्यान किधर है? खतरा तो इधर है!
- जनसुनवाई पोर्टल पर फर्जी निस्तारण का खुलासा: उत्तर प्रदेश में ई-गवर्नेंस पर सवाल..?