संयुक्त टीम की जांच में मिली कामयाबी, तलाशी के दौरान मिला 35 शीशी नशीली सिरप
न्यूज़ डेस्क सोनौली…(कलामुद्दीन की रिपोर्ट)
सोनौली/महराजगंज |
दिन सोमवार को संयुक्त टीम को उस समय सफलता मिली जब भारत-नेपाल सोनौली बॉर्डर से सटे एसएसबी रोड पर पुलिस टीम ने जांच के दौरान दो युवकों को 35 सीसी नशीली सिरप के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। सोनौली कोतवाली के एसओ महेन्द्र यादव सोमवार को अपने सहयोगियों के साथ तस्करों की धरपकड़ के लिए एसएसबी रोड पर जांच कर रहे थे। उसी बीच दो संदिग्ध युवक भारत से नेपाल जाते दिखाई दिए। सिपाहियों ने दोनों को रुकने के लिए इशारा किया। इस पर वह भागने लगे। पुलिस कर्मियों ने दोनों को दौड़ा कर पकड़ा। तलाशी में एक के पास से पन्द्रह व दूसरे के पास से बीस शीशी नशीली सिरप मिला। पुलिस ने बरामद सिरप की जांच ड्रग्स विभाग के अधिकारियों से कराया। उसमें अल्कोहल की मात्रा अधिक पाई गई। उसे नशीली सिरप बताया गया। पकड़े गए आरोपितों ने अपना नाम शाहबान पुत्र मोहम्मद रफीक, दूसरे ने अंकित तिवारी पुत्र नरेंद्र तिवारी निवासी सोनौली बताया है। प्रभारी कोतवाल सनौली महेंद्र यादव ने बताया कि जांच में नशीली सिरप बरामद होने के बाद दो आरोपितों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर न्यायालय चालान कर दिया गया।