राजस्थान से आये पर्यटकों ने महराजगंज में पुलिस को दी तहरीर
न्यूज़ डेस्क महराजगंज….( एडिटर अरुण वर्मा )
महराजगंज/उत्तर प्रदेश |
नए साल पर अगर आप मौज मस्ती या पर्यटन के लिए नेपाल की तरफ जा रहे है तो थोड़ी सावधानी जरुर बरतियेगा ..क्योकि नेपाल में इन दिनों कुछ संदिग्ध अपराधी पर्यटकों को अपना निशाना बना लूट की घटना को अंजाम दे रहे है | कुछ ऐसा ही मामला राजस्थान से नेपाल पर्यटन के लिए गए 5 भारतीयों के साथ एक होटल के कमरे में घटित हुआ | जिसकी शिकायत महराजगंज पुलिस से की गई है |
आइये जानते है क्या है पूरा मामला …
कोरोना काल के बाद नेपाल में भारतीय पर्यटकों की संख्या बढ़ी है। नए साल पर भारतीय पर्यटक इन दिनों नेपाल के पोखरा और काठमांडू शहर में घूमने के लिए जा रहे हैं, लेकिन रविवार को एक ऐसा मामला आया, जिसमें भारतीय पर्यटकों को लूट का शिकार होना पड़ा। बेलहिया सीमा पर पहले तो भंसार के नाम पर उन्हें लूटा गया। फिर काठमांडू पहुंचने पर रूम दिलाने के नाम पर उनसे मारपीट की गई। उनका पैसा छीन लिया गया।
राजस्थान से काठमांडू घूमने गए 5 लोग इस ठगी का शिकार हुए हैं। उन्होंने बताया कि सभी 22 तारीख को नेपाल के लिए रवाना हुए थे। पोखरा होते हुए 23 तारीख को काठमांडू पहुंचे। वहां 10-12 की संख्या में लोग पहुंचे और होटल के कमरे में ले जाकर बंद कर दिया। यही नहीं उनसे मारपीट भी की गई। नकदी सहित मोबाइल से पैसे ट्रांसफर कर लिए गए। किसी तरह जान बचाकर सभी भारतीय सीमा के सोनौली में पहुंचे।
सोनौली पुलिस को तहरीर देकर पीड़ितों ने कार्रवाई की मांग की। सवाल यह है कि एक तरफ नेपाल पर्यटन विभाग भारतीय पर्यटकों को नए साल पर ढेर सारी सुविधाएं देने की बात कह रहा है, तो वहीं दूसरी तरफ नेपाल में पर्यटक लूटपाट का शिकार हो रहे हैं।
Breaking News:
- वाह रे स्वास्थ्य महकमा ..सीएमओ के निर्देश को दिखा रहे ठेंगा
- खबर का असर: आरओ तो लग गया, पर पानी अब भी नदारद – ठूठीबारी सीएचसी में राहत अधूरी
- ठूठीबारी में विश्व पृथ्वी दिवस पर सामूहिक पौधारोपण, ग्रामीणों ने लिया पर्यावरण सुरक्षा का संकल्प
- ठूठीबारी सीएचसी की बदहाली: आखिर कैसे बुझेगी सूखे गले की प्यास…?
- प्रशासनिक ढिलाई या जवाबदेही से भागना? निचलौल ब्लॉक से RTI के ज़रिए सूचना पाना हो गया नामुमकिन!
- सुप्रसिद्ध यूट्यूबर के यहां चोरी का प्रयास, CCTV में कैद हुई घटना
- प्रधान जी आपका ध्यान किधर है? खतरा तो इधर है!
- जनसुनवाई पोर्टल पर फर्जी निस्तारण का खुलासा: उत्तर प्रदेश में ई-गवर्नेंस पर सवाल..?