खैर थाना इलाके में अनाज मंडी के सामने गुरुवार सुबह हुआ हादसा
बॉर्डर न्यूज़ लाइव, अलीगढ/उत्तर प्रदेश
गुरुवार सुबह अलीगढ़-पलवल हाईवे पर खैर थाना इलाके की अनाज मंडी के सामने एक भीषण सड़क हादसा हुआ। कंटेनर ट्रक और ईको गाड़ी की आमने-सामने की टक्कर में ईको गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। इस दुर्घटना में पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच अन्य घायल हो गए।
कार और टैंकर की टक्कर में 5 की मौत
बुधवार आधी रात को अलीगढ़ में एक और भीषण दुर्घटना घटी। तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़े टैंकर से टकरा गई, जिससे कार में सवार पांच लोगों की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, मरने वाले सभी लोग पीलीभीत के निवासी हैं। यह हादसा पलवल रोड पर खैर कोतवाली इलाके की अनाज मंडी के सामने हुआ।
कार की पहचान और घटना की भयावहता
हादसा बुधवार आधी रात को हुआ, जब कार की गति अत्यधिक तेज थी और वह अनियंत्रित होकर टैंकर से टकरा गई। हादसे के बाद कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। कार को काटकर लाशों को बाहर निकाला गया और पोस्टमार्टम हाउस भेजा गया। कार की नंबर प्लेट के आधार पर बताया जा रहा है कि मृतक पीलीभीत के निवासी थे और पहचान के लिए पीलीभीत पुलिस की मदद ली गई है।
घटनास्थल पर जाम की स्थिति
इस भीषण टक्कर के बाद सड़क पर जाम जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सबसे पहले घायलों को अस्पताल भेजा और मृतकों के शवों को मोर्चरी में भिजवाया। इसके बाद दुर्घटनाग्रस्त वाहन को सड़क से हटाकर यातायात को सामान्य किया गया। ईको कार की स्थिति को देखकर ही घटना की भयावहता का पता लगाया जा सकता है।