देखे वीडियो: https://youtu.be/aLbLg_6vYzM
बॉर्डर न्यूज़ लाइव, नेपाल/नवलपरासी
भारत-नेपाल सीमा पर ठूठीबारी कस्बे से सटे नेपाल के महेशपुर में शनिवार को एक बड़ी घटना सामने आई, जहां नेपाली हिंदूवादी संगठन ने धर्म प्रचारकों पर हमला कर उनके चेहरे पर कालिख पोत दी। प्राप्त जानकारी के अनुसार, ये धर्म प्रचारक बसों में भरकर नेपाल के खैरहनी स्थित विशेष पूजा में शामिल होने जा रहे थे। स्थानीय संगठन को इसकी सूचना मिलते ही उन्होंने इन लोगों को बस से उतारकर विरोध प्रदर्शन किया और नारेबाजी करते हुए नो मैन्स लैंड के रास्ते भारतीय सीमा में वापस भेज दिया।
धर्म प्रचारक भारतीय सीमा से सटे गांवों के निवासी थे और ठूठीबारी के रास्ते से नेपाल पहुंचे थे। इनकी योजना नेपाल के खैरहनी में एक विशेष पूजा में भाग लेने की थी, जिसके लिए दो बसों में उन्हें भेजा जा रहा था। लेकिन, नेपाल के नवलपरासी जिले के महेशपुर कस्बे के बस स्टैंड पर जैसे ही ये लोग बसों में चढ़े, नेपाली हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं ने इन्हें बाहर निकालकर उनके चेहरे पर कालिख पोत दी। इस घटना के बाद नेपाल पुलिस ने दोनों बसों को अपने कब्जे में ले लिया और सभी धर्म प्रचारकों का नाम-पता नोट कर लिया।
हंगामे के बीच दोनों पक्षों में नोंक-झोंक भी हुई, और कुछ समय के लिए सीमा पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। नेपाली संगठन ने जोरदार नारेबाजी की और धर्म प्रचारकों को नो मैन्स लैंड तक पहुंचाया। इस दौरान नेपाल पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया और बसों को अपने कब्जे में ले लिया।
इस घटना ने भारत-नेपाल सीमा पर तनाव बढ़ा दिया है और धर्म प्रचार से जुड़े लोगों में दहशत का माहौल बन गया है।