खेत की रोपाई करने के दौरान गिरी आकाशीय बिजली, मौके पर हुई मौत
न्यूज़ डेस्क महराजगंज…(बॉर्डर न्यूज़ लाइव)
चौक बाजार/महराजगंज।महराजगंज जनपद के चौक थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खोस्टा में उस समय कोहराम मच गया जब खेत की रोपाई करने गए किसान की आकाशीय बिजली गिरने से मौके पर ही मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार चौक थाना क्षेत्र के खोस्टा निवासी नंदलाल (60) सोमवार सुबह 7:30 बजे खेत की रोपाई करने के लिए गए हुए थे। तभी तेज बारिश के दौरान आकाशीय बिजली की चपेट में आने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना से पत्नी व घरवालों का रो- रो कर बुरा हाल है। सूचना मिलने पर नायब तहसीलदार नवीन निश्चल त्रिपाठी हल्का लेखपाल सत्येंद्र सिंह के साथ मौके पर पहुंचे। शव का पंचनामा करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने का निर्देश दिया। इस दौरान नायब तहसीलदार ने बताया कि शासन-प्रशासन स्तर से मृतक के परिवार को हर संभव सहायता मुहैया कराई जाएगी। चौक थानाध्यक्ष प्रशांत पाठक ने बताया कि आकाशीय बिजली गिरने से किसान की मौत के मामले में पंचनामा के बाद शव को कब्जे में ले लिया गया है। शव को पोस्टमार्टम करा कर शव को अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सुपुर्द कर दिया जाएगा।
Big Breaking Big News Border News Live Chowk Police Station area Every possible help to the family of the deceased family members inconsolable Government-Administration Hindi Khabar hindi news indo nepal border Latest Hindi News Lightning Maharajganj district Maharajganj Hindi News Nandlal resident of Khosta Panchnama of the dead body Village Khosta आकाशीय बिजली इंडो-नेपाल-बार्डर खोस्टा निवासी नंदलाल ग्राम खोस्टा घरवालों का रो- रो कर बुरा हाल चौक थाना क्षेत्र बिग न्यूज़ बिग ब्रेकिंग बॉर्डर न्यूज़ लाइव महराजगंज जनपद महाराजगंज हिंदी न्यूज़ मृतक के परिवार को हर संभव सहायता लेटेस्ट हिंदी न्यूज़ शव का पंचनामा शासन-प्रशासन हिंदी खबर हिंदी न्यूज़ हिंदी समाचार