हेलीपैड सहित कार्यक्रम स्थल का लिया जायजा, साफ सफाई व रंग रोगन का दिया निर्देश
न्यूज डेस्क महराजगंज.. (एडिटर अरुण वर्मा)
महराजगंज।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रस्तावित महराजगंज आगमन को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद दिख रहा है। जिसके क्रम में जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार व पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ ने अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रस्तावित जनपद भ्रमण कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री की जिले में 9 अप्रैल को आने की संभावना है। जिसे लेकर जिलाधिकारी ने मुख्य कार्यक्रम स्थल गणेश शंकर विद्यार्थी मेमोरियल इंटर कॉलेज का निरीक्षण किया और पंडाल सहित मुख्य मंच के संदर्भ में एक्सईएन पीडब्ल्यूडी को आवश्यक निर्देश दिया। इसके उपरांत हेलीपैड के लिए चयनित जवाहरलाल नेहरू पीजी कॉलेज के मैदान को देखा और आवश्यक निर्देश दिया। उन्होंने नगर पालिका के दोनों परिसरों के साफ-सफाई, समतलीकरण व रंग रोगन के लिए निर्देश दिया । मुख्य कार्यक्रम स्थल के उपरांत जिलाधिकारी ने मंडी समिति स्थल का निरीक्षण दिया और निचलौल व चौक मार्ग से आने वाले वाहनों के पार्किंग हेतु आवश्यक संपर्क मार्ग को बनाने के लिए नगर पालिका परिषद को निर्देश दिया। उन्होंने सभी वरिष्ठ अधिकारियों को कार्यक्रम की तैयारियों को समय पूर्ण करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक के साथ मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के दृष्टिगत रूट डायवर्जन और सुरक्षा व्यवस्था पर चर्चा की। पुलिस अधीक्षक ने सुरक्षा व्यवस्था व रूट डायवर्जन को लेकर जरूरी निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी डॉ. पंकज कुमार वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह, अतिरिक्त उपजिलाधिकारी सत्यप्रकाश मिश्रा सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
Breaking News:
- इंडो-नेपाल सीमा पर योगी सरकार का एक्शन जारी, सैकड़ों अवैध कब्जे हटाए गए
- सेवतरी गांव में बिजली संकट का समाधान: केंद्रीय मंत्री पंकज चौधरी की पहल पर लगा 250 केवीए ट्रांसफार्मर
- वाह रे स्वास्थ्य महकमा ..सीएमओ के निर्देश को दिखा रहे ठेंगा
- खबर का असर: आरओ तो लग गया, पर पानी अब भी नदारद – ठूठीबारी सीएचसी में राहत अधूरी
- ठूठीबारी में विश्व पृथ्वी दिवस पर सामूहिक पौधारोपण, ग्रामीणों ने लिया पर्यावरण सुरक्षा का संकल्प
- ठूठीबारी सीएचसी की बदहाली: आखिर कैसे बुझेगी सूखे गले की प्यास…?
- प्रशासनिक ढिलाई या जवाबदेही से भागना? निचलौल ब्लॉक से RTI के ज़रिए सूचना पाना हो गया नामुमकिन!
- सुप्रसिद्ध यूट्यूबर के यहां चोरी का प्रयास, CCTV में कैद हुई घटना