मिठौरा ब्लाक मुख्यालय में बीडीओ के आवास मरम्मत में भी किया गया है खेल
न्यूज़ डेस्क महराजगंज…(बॉर्डर न्यूज़ लाइव)
महराजगंज/मिठौरा। महराजगंज जनपद में मनरेगा योजना में अनियमितता की लगातार शिकायतों के बाद भी जिला प्रशासन कोई ठोस कार्यवाही करता नही दिख रहा है। जिसके कारण संबंधित अधिकारी व कार्यदायी संस्था अपनी मनमानी पर आमादा हैं। मिठौरा ब्लाक में क्षेत्र पंचायत निधि से बिना काम कराए सड़क निर्माण के नाम पर लाखों रुपए की गोलमाल किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में सिंदुरिया के रोजगार सेवक ज्ञान प्रकाश ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र सौंपते हुए कार्रवाई की मांग की है। शिकायत की जानकारी होने के बाद हड़कंप मच गया है।
शिकायती पत्र में आरोप है कि सिंदुरिया गांव में मुख्य गेट से साघन सहकारी समिति तक जून 2023 में 7.48 लाख रुपये से सीसी रोड का निर्माण कराया है। जिसमें मानकों की अनदेखी के कारण टूट गया है। इतना ही नहीं इस सड़क पर 2018-19 में काम हुआ भी था। इसी प्रकार गांव के अमृत सरोवर के निर्माण कार्य में वहां की मिट्टियों को निकालकर बेंच दिया गया है, जिसमें करीब 8.11 लाख का भुगतान हुआ है। इसके अलावा गांव में दीपक लाल श्रीवास्तव के घर से आरसीसी पुलिया तक इंटरलाकिंग निर्माण के नाम पर 9.46 लाख रुपये का भुगतान हो गया है, लेकिन कोई निर्माण कार्य नहीं हुआ है। इसी प्रकार मिठौरा ब्लाक कार्यालय पर खंड विकास अधिकारी के आवास की मरम्मत पूर्व के ब्लाक प्रमुख द्वारा 2020-21 में कुल आठ लाख रुपये से कराया गया था। इधर वर्तमान समय में फिर उसी भवन की मरम्मत के नाम पर 8.07 लाख का भुगतान किया गया है। शिकायतकर्ता ने मामले में जिलाधिकारी से जांच कराकर कार्रवाई की मांग की है।
Allegation Big Breaking Big News Border News Live Complaint Letter Golmaal hindi news indo nepal border Latest Hindi News Maharajganj Hindi News Mithora Block Headquarters Saghan Cooperative Society आरोप इंडो-नेपाल-बार्डर गोलमाल बिग न्यूज़ बिग ब्रेकिंग बॉर्डर न्यूज़ लाइव महाराजगंज हिंदी न्यूज़ मिठौरा ब्लाक मुख्यालय लेटेस्ट हिंदी न्यूज़ शिकायती पत्र साघन सहकारी समिति हिंदी खबर हिंदी न्यूज़ हिंदी समाचार