जल जीवन मिशन के तहत पाइप डालने के समय हुआ बवाल
न्यूज़ डेस्क महराजगंज…(बॉर्डर न्यूज़ लाइव)
महराजगंज/उत्तर प्रदेश Iमहराजगंज जनपद के सदर कोतवाली क्षेत्र में मामूली विवाद को लेकर कुछ दबंगों ने प्रधान प्रतिनिधि की जमकर पिटाई कर दी। पीड़ित की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच शुरू कर दी है।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार महराजगंज सदर कोतवाली के मुंडेरा कला में जल जीवन मिशन के तहत पाइप डालने का काम चल रहा है। किसी बात को लेकर गांव के ही निवासी सुनील गुप्ता की वहां कार्यरत मजदूरों से कहासुनी हो गई।
मामला बढ़ता देख ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राजेश प्रजापति ने बीच बचाव करने लगे। इस दौरान आरोपियों ने प्रधान प्रतिनिधि की ही जमकर पिटाई कर दी। पीड़ित की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले में आगे की कार्यवाही में जुटी हुई है।
Action Big Breaking Big News Border News Live bullies beat up village head representative bully hindi news indo nepal border Insolence Investigation Kotwali police Latest Hindi News Maharajganj Hindi News process ruckus during laying of pipe under Jal Jeevan Mission unruly इंडो-नेपाल-बार्डर कार्यवाही कोतवाली पुलिस गुस्ताखी जल जीवन मिशन के तहत पाइप डालने के समय हुआ बवाल जांच दबंग दबंगों ने की ग्राम प्रधान प्रतिनिधि की पिटाई प्रक्रिया बिग न्यूज़ बिग ब्रेकिंग बॉर्डर न्यूज़ लाइव मनबढ़ महाराजगंज हिंदी न्यूज़ लेटेस्ट हिंदी न्यूज़ हिंदी खबर हिंदी न्यूज़ हिंदी समाचार