निचलौल स्थित ग्राहक सेवा केंद्र में असलहे के बल पर दिया था लूट को अंजाम
न्यूज़ डेस्क निचलौल…(बॉर्डर न्यूज़ लाइव)
निचलौल/ महराजगंज I
महराजगंज जनपद के निचलौल-घोड़हवा चौराहा पर स्थित ग्राहक सेवा केंद्र में असलहे के दम पर अज्ञात बदमाशों द्वारा लूट की घटना को अंजाम दिया गया था। जिसके संबंध में थाना निचलौल पर मुकदमा अपराध संख्या-267/23 धारा 392/504/506 भादवि पंजीकृत किया गया था। घटना के खुलासे के लिए तीन टीमें गठित की गई थी। सीसीटीवी फुटेज व अन्य माध्यमों से अभियुक्त मनीष यादव का नाम प्रकाश में आया था। सूत्रों के अनुसार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु स्थानीय पुलिस, एसओजी व स्वाट टीमें लगाई गई थीं।
इसी बीच दिनांक 28/29.06.2023 की रात्रि में मुखबिर से सूचना से जानकारी मिली कि मनीष एवं उसके साथी सफेद अपाची मोटरसाइकिल पर सवार होकर नेपाल के रास्ते सिसवा की तरफ जाने वाले हैं। सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस टीम ने करमहिया जंगल के पास देर रात्रि से लगातार चेकिंग/कांबिंग कर रही थी कि, करमहिया जंगल 4:00 बजे एक मोटरसाइकिल आती दिखाई दी। पास आने पर उस पर तीन लोग सवार दिखाई दिए जिन्हें रोकने का प्रयास किया गया तो उनके द्वारा पुलिस पार्टी पर फायर झोंक दिया गया। जवाब में पुलिस द्वारा भी फायर किया गया, भागने के चक्कर में उक्त मोटरसाइकिल गिर गई, जवाबी कार्रवाई में एक अभियुक्त घायल हो गया, जिसे गिरफ्तार किया गया है एवं इलाज हेतु नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसके अन्य दो साथी अंधेरे व जंगल का लाभ उठाकर जंगल के एरिया में फरार हो गए I जिनकी गिरफ्तारी हेतु जंगल में टीमें लगातार कांबिंग कर रही हैं। घायल बदमाश की पहचान मनीष यादव पुत्र सुभाष यादव निवासी महार बिन्दवलिया, थाना नेबुआ नौरंगिया, जनपद कुशीनगर के रूप में हुई है। गिरफ्तार अभियुक्त के पास से एक अदद देशी तमंचा 315 बोर, एक अदद जिंदा व एक अदद खोखा कारतूस, लूट के ₹14000 नगद व घटना में प्रयुक्त एक सफेद रंग की अपाचे मोटरसाइकिल बिना नम्बर प्लेट की बरामद हुई है।
Apache motorcycle Arrested Big Breaking Big News Border News Live CCTV footage customer service center encounter hindi news indo nepal border Karamhiya forest Latest Hindi News Maharajganj Maharajganj Hindi News Nichlaul-Ghorhawa police power of weapons robbery executed robbery incident SOG SWAT अपाची मोटरसाइकिल असलहे के दम इंडो-नेपाल-बार्डर एसओजी करमहिया जंगल गिरफ़्तार ग्राहक सेवा केंद्र निचलौल-घोड़हवा पुलिस बिग न्यूज़ बिग ब्रेकिंग बॉर्डर न्यूज़ लाइव महराजगंज महाराजगंज हिंदी न्यूज़ मुठभेड़ लूट की घटना लूट को अंजाम लेटेस्ट हिंदी न्यूज़ सीसीटीवी फुटेज स्वाट हिंदी खबर हिंदी न्यूज़ हिंदी समाचार