उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा वृहद पौधरोपण कार्यक्रम के तहत महराजगंज में शुरू हुआ अभियान
न्यूज़ डेस्क महराजगंज…(बॉर्डर न्यूज़ लाइव)
महराजगंज/उत्तर प्रदेश I
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा वृहद पौधरोपण कार्यक्रम के तहत महराजगंज में भी हर विभाग हर व्यक्ति सरकार की मंशा को पूरा करने में लगा हुआ है I दिन शनिवार को पुलिस अधीक्षक डा. कौस्तुभ द्वारा वृक्षारोपण अभियान क्रम में पौधरोपण किया गया I उन्होंने इस अवसर पर कहा कि प्रकृति का वरदान व ऑक्सीजन की खान है पौधे इसकी सुरक्षा हमारी जिम्मेदारी है I प्लास्टिक का इस्तेमाल करने वाले लोगों को इसके वैकल्पिक तरीकों के बारे में सोचने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए। उन्होने आगे कहा कि थोड़ा समय प्रकृति के लिये जरुर निकाले तथा कम से कम एक पेड़ अवश्य लगाए।सभी अपने आसपास अधिक से अधिक वृक्ष लगाए जिससे कि पर्यावरण का संरक्षण हो सके तभी पर्यावरण को सुरक्षित और स्वच्छ बनाने के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रकृति के प्रति अपने प्रेम को और सुदृढ़ करते हुए सभी जीव-जंतुओं के लिए इसके संरक्षण एवं संवर्धन हेतु संकल्प लेने तथा मानव और प्रकृति के बीच सामंजस्य और बढ़ाने के लिए प्रेरित किया गया। वही पनियरा क्षेत्र के रजौड़ा पंजुम ग्राम सभा में आज बृहद वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया जिसमें मुख्य अतिथि पनियरा के विधायक माननीय ज्ञानेंद्र सिंह रहे। विधायक जी ने अपने हाथो पौधारोपण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया और लोगों को अधिक से अधिक पौधारोपण करने का सलाह दिया। इन्होंने बताया कि वृक्ष का मानव के जीवन में बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान है जिससे कि मानव हमेशा से इससे लाभान्वित रहा है । वृक्ष लगाना हम सभी का कर्तव्य है। वृक्षारोपण करना एक पुत्र को जन्म देने के समान है।इस मौके पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मुन्ना सिंह, एपीओ सर, सचिव ओ पी सिंह, आनंद पांडेय जी एवं अन्य ब्लाक कर्मचारी गण मौजूद रहे। वही दूसरी तरफ नौतनवा तहसील क्षेत्र में होमगार्ड विभाग द्वारा वृहद वृक्षारोपण कार्य प्लाटून कमांडर विनय सिंह के नेतृत्व में नौतनवा तहसील परिसर में सम्पन्न हुआ जिसमे नौतनवा कम्पनी के अधिकांश होमगार्ड्स जवान सहभागी हुए।
Big Breaking Big News Border News Live hindi news Inauguration indo nepal border Latest Hindi News love for nature Maharajganj Hindi News Massive tree plantation program Plant trees Plants are a boon of nature and a storehouse of oxygen Superintendent of Police Dr. Kaustubh Tree plantation campaign Uttar Pradesh Government इंडो-नेपाल-बार्डर उत्तर प्रदेश सरकार पुलिस अधीक्षक डा. कौस्तुभ प्रकृति का वरदान व ऑक्सीजन की खान है पौधे प्रकृति के प्रति प्रेम बिग न्यूज़ बिग ब्रेकिंग बॉर्डर न्यूज़ लाइव महाराजगंज हिंदी न्यूज़ लेटेस्ट हिंदी न्यूज़ वृक्ष लगाए वृक्षारोपण अभियान वृहद पौधरोपण कार्यक्रम शुभारंभ हिंदी खबर हिंदी न्यूज़ हिंदी समाचार