यूपी पावर ट्रांसमिशन कारपोरेशन लिमिटेड के प्रबंध निदेशक पी गुरु प्रसाद ने पौधरोपण अभियान की शुरुआत की
न्यूज़ डेस्क महराजगंज…(बॉर्डर न्यूज़ लाइव)
महराजगंज/उत्तर प्रदेश Iमहराजगंज जनपद में पौधरोपण कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए उत्तर प्रदेश पावर कार्पोरेशन के एमडी व जिले के नोडल अधिकारी पी गुरु प्रसाद ने निचलौल ब्लाक अंतर्गत ग्राम सभा नौनियां निर्माणाधीन विद्युत उपकेंद्र का दौरा किया। उन्होंने पौधरोपण अभियान का शुभारम्भ भी किया। इस दौरान उन्होंने जनपद में निर्माणाधीन तीन विद्युत उपकेंद्रों का भी निरीक्षण कर अविलम्ब निर्माण कार्य पूरा करने की बात कही ।
उत्तर प्रदेश को प्रदूषण मुक्त बनाने के उद्देश्य से 5 जुलाई को पूरे प्रदेश में 25 करोड़ पौधरोपण किए जाने का लक्ष्य रखा गया है। वही महराजगंज जनपद में पौधरोपण कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए नोडल अधिकारी के रूप में उत्तर प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कारपोरेशन लिमिटेड के प्रबंध निदेशक गुरु प्रसाद ने महराजगंज जनपद में पौधरोपण अभियान की शुरुआत की। इस दौरान उन्होंने जनपद में विद्युत वितरण व्यवस्था को बेहतर बनाने के उद्देश्य से निर्माणाधीन तीन विद्युत उप केंद्रों का निरीक्षण कर अधिकारियों को जल्द से जल्द उसके निर्माण कार्य पूरा करने को लेकर दिशा निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि लेबर न मिलने से लेट हुआ है नवम्बर तक पूरा हो जाएगा । पावर कारपोरेशन के प्रबंध निदेशक ने कहा कि पौधरोपण को लेकर सभी ग्राम पंचायतों सहित अन्य स्थानों पर तैयारी पूरी कर ली गई है। इस अभियान में जनपद में लगभग 32 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। पूरे प्रदेश में वन का जो प्रतिशत होना चाहिए वह बेहद कम है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पिछले कई वर्षों से इस महत्वपूर्ण अभियान की शुरुआत की है। इस वर्ष भी पूरे प्रदेश में 25 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने बताया कि महराजगंज जनपद में विद्युत वितरण व्यवस्था बेहतर बनाने के लिए एक सौ 30 करोड़ की लागत से तीन नए विद्युत सब स्टेशन का निर्माण किया जा रहा है। जिसका निर्माण कार्य पूरा होने के बाद उसे जल्द चालू किया जाएगा। इन विद्युत उपकेंद्रों के निर्माण से विद्युत वितरण में और बेहतरी आएगी। उन्होंने नवम्बर माह तक नौनिया स्थित बिजली सब स्टेशन को विभाग हस्तानांतरित हो जाने की भी बात कही I
Aim to improve power distribution system Big Breaking Big News Border News Live Chief Minister Yogi Adityanath Hindi Khabar hindi news indo nepal border Inspection Latest Hindi News Maharajganj Hindi News Managing Director P Guru Prasad Nauniya Under Construction Power Substation Start of Plantation Campaign UP Power Transmission Corporation Limited इंडो-नेपाल बॉर्डर निरीक्षण नौनियां निर्माणाधीन विद्युत उपकेंद्र पौधरोपण अभियान की शुरुआत प्रबंध निदेशक पी गुरु प्रसाद बिग न्यूज़ बिग ब्रेकिंग बॉर्डर न्यूज़ लाइव महाराजगंज हिंदी न्यूज़ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यूपी पावर ट्रांसमिशन कारपोरेशन लिमिटेड लेटेस्ट हिंदी न्यूज़ विद्युत वितरण व्यवस्था को बेहतर बनाने के उद्देश्य हिंदी खबर हिंदी न्यूज़ हिंदी समाचार