सीढ़ी से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गईं थीं महिला
न्यूज़ डेस्क नौतनवा…(बॉर्डर न्यूज़ लाइव)
नौतनवा/महराजगंज Iमहराजगंज के नौतनवा थाना क्षेत्र में उस समय बवाल खड़ा हो गया जब एक गंभीर रूप से घायल महिला की मौत हो गई I परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगा सड़क पर महिला का शव रख हंगामा खड़ा कर दिया I
नौतनवा ब्लाक अंतर्गत गांव बैरवा जंगल टोला भरपुरवा निवासी एक महिला की मौत के बाद ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया। मृतक महिला के मायके वालों ने नौतनवा थाने के सामने सड़क पर शव रखकर उक्त मामले में कानूनी कार्रवाई की मांग करने लगे। इस दौरान जमकर नारेबाजी हुई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल रोड से जाम हटवाया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सूत्रों के अनुसार नौतनवा थाना क्षेत्र के गांव बैरवा जंगल टोला भरपुरवा निवासी विंध्यवासिनी उम्र लगभग 30 वर्ष सीढ़ी से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई थीं। परिजन तत्काल इलाज के लिए अड्डा बाजार ले गए। वहां से महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रतनपुर ले गए, जहां से चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। महिला की स्थिति को देखते हुए वहां से भी चिकित्सकों ने उसे मेडिकल कालेज गोरखपुर रेफर कर दिए।
महिला सुधार न होने पर परिजन इलाज के लिए भैरहवा नेपाल ले गए जहां चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। मृतक महिला के परिजनों ने इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया। परिजनों ने आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की और इसी मांग को लेकर नारेबाजी और हंगामा किया।
Allegation Bairwa Jungle Tola Bharpurwa Bhairahawa Nepal Big Breaking Big News Border News Live community health center dead woman declared dead Family fierce uproar hindi news indo nepal border Latest Hindi News Maharajganj Hindi News Negligence Post-mortem आरोप इंडो-नेपाल-बार्डर जमकर हंगामा परिजन पोस्टमार्टम बिग न्यूज़ बिग ब्रेकिंग बैरवा जंगल टोला भरपुरवा बॉर्डर न्यूज़ लाइव भैरहवा नेपाल महाराजगंज हिंदी न्यूज़ मृत घोषित मृतक महिला लापरवाही लेटेस्ट हिंदी न्यूज़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हिंदी . न्यूज़ हिंदी खबर हिंदी समाचार