अल्लामा फजले हक खैराबादी अवार्ड से किया गया सम्मानित
न्यूज़ डेस्क बरगदवा…(बॉर्डर न्यूज़ लाइव)
बरगदवा/ महराजगंज।
महाराजगंज जनपद के नौतनवा ब्लाक अंतर्गत बरगदवा थाना क्षेत्र के ग्राम प्रधान अमहवां मुफ्ती अख्तर रजा को अल्लामा फजले हक खैराबादी अवार्ड से सम्मानित किया गया है। उन्हें मिले इस सम्मान से क्षेत्र का मान बढ़ा है। महराजगंज की सबसे बड़ी इस्लामिक तजीम बनाम तजीमुल मुखातिब की तरफ से शिक्षा और सामाजिक कार्यों को लेकर महाराजगंज में आयोजित एक कार्यक्रम में उन्हें सम्मानित किया गया। जिसमें भारत और नेपाल से बड़ी संख्या में मुस्लिम धर्मगुरुओं ने काफी बड़ चढ़ कर हिस्सा लिया इस आयोजन में सभी की सहमति से ग्राम सभा अमहवा के ग्राम प्रधान मुफ्ती अख्तर रजा को उनके कार्य शैली, ईमानदारी मेहनत व लगन को देखते हुए उन्हें अल्लामा फजले हक खैराबादी अवार्ड से सम्मानित किया गया। ग्राम प्रधान ने सभी क्षेत्रीय लोगों व मुस्लिम धर्मगुरुओ का अभिनंदन करते हुए कहा कि मैं इन सभी लोगों का शुक्रिया अदा कर रहा हूं कि उन्होंने यह सम्मान दिया। इस अवसर पर शेर मोहम्मद कादरी,
सैयद गुलाम हुसैन मजहरी, हाफिज समीउल्लाह अमजदी, मौलाना अनवार मिस्बाही, मौलाना रमजान अमजदी, मौलाना वसीम अख्तर, अजीज आदि काफी संख्या में मुस्लिम धर्मगुरु मौजूद रहे।