छात्रों ने मदरसा छोड़ चले गए घर, अधिकारी ने कहा मामले की होगी जांच
न्यूज़ डेस्क महराजगंज…(एडिटर अरुण वर्मा)
महाराजगंज I
जहां एक तरफ सूबे की सरकार शिक्षा व्यवस्था में बेहतरी के लिए प्रयास पर प्रयास किये जा रही है वही महराजगंज जनपद में इसकी हवा निकलती दिख रही है I मामला है जनपद के श्यामदेउरवा क्षेत्र के बड़हरा बरईपार में स्थित एक मदरसा कि जहां के छात्रों ने मदरसा के शिक्षक पर यह आरोप लगते हुए अपन अपने घरों को चल दिए कि जिस शिक्षक को अपना नाम तक लिखने नहीं आता उसे हमें पढ़ाने के लिए लगा दिया गया I मामला उजागर होते ही जनपद के प्रभारी जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी कन्हैया यादव हरकत में आ गए और पुरे मामले कि जांच कि बात कही I
प्रदेश की योगी सरकार मदरसा के आधुनिकीकरण को लेकर कदम उठा रही है तो वहीं जिम्मेदार सरकार की इस पहल को नुकसान पहुंचा रहा है I महराजगंज में एक ऐसा ही मामला सामने आया है I जहां एक मदरसा के छात्रों ने यह कहकर मदरसा छोड़ दिया कि उन्हें ऐसे शिक्षकों से पढ़वाया जा रहा है जिन्हें अपना नाम लिखना तक नहीं आता है I छात्र अपने घरों को चले गए I इस मामले को लेकर जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी का कहना है कि मामला संज्ञान में आया है I इस संबंध में मदरसा प्रबंधन, शिक्षक व छात्रों से वार्ता की जाएगी I जिले के श्यामदेउरवा क्षेत्र के बड़हरा बरईपार में स्थित एक मदरसा के छात्रों ने प्रबंधन व शिक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठाए I श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के मदरसा इस्लामियां अहले सुन्नत फतेह उलूम बड़हरा बरईपार के छात्रों ने नारेबाजी करते हुए प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाए हैं I कहा कि यहां जो शिक्षक बढ़िया पढ़ाते हैं उनको हटाकर ऐसे नए शिक्षकों को तैनात किया गया है जिन्हें अपना नाम तक लिखना नहीं आता है I मदरसा की शिक्षण व्यवस्था के खिलाफ छात्रों में बेहद नाराजगी दिखी I मदरसे से निकलकर नारेबाजी करते हुए छात्र अपने घरों को चले गए I इस मामले को लेकर प्रभारी जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी कन्हैया यादव का कहना है कि मामला संज्ञान में आया हैं I जांच-पड़ताल के बाद ही स्पष्ट रूप से कुछ बताया जा सकता है I मदरसा की जांच की जाएगी, अगर शिक्षकों को हटाने या नई नियुक्ति के मामले में शासनादेश का कही उल्लंघन नजर आया तो विभागीय कार्रवाई की जाएगी I छात्रों के हितों का ध्यान रखना जरूरी है. इस संबंध में मदरसा प्रबंधन, शिक्षक व छात्रों से वार्ता की जाएगी I
Breaking News:
- वाह रे स्वास्थ्य महकमा ..सीएमओ के निर्देश को दिखा रहे ठेंगा
- खबर का असर: आरओ तो लग गया, पर पानी अब भी नदारद – ठूठीबारी सीएचसी में राहत अधूरी
- ठूठीबारी में विश्व पृथ्वी दिवस पर सामूहिक पौधारोपण, ग्रामीणों ने लिया पर्यावरण सुरक्षा का संकल्प
- ठूठीबारी सीएचसी की बदहाली: आखिर कैसे बुझेगी सूखे गले की प्यास…?
- प्रशासनिक ढिलाई या जवाबदेही से भागना? निचलौल ब्लॉक से RTI के ज़रिए सूचना पाना हो गया नामुमकिन!
- सुप्रसिद्ध यूट्यूबर के यहां चोरी का प्रयास, CCTV में कैद हुई घटना
- प्रधान जी आपका ध्यान किधर है? खतरा तो इधर है!
- जनसुनवाई पोर्टल पर फर्जी निस्तारण का खुलासा: उत्तर प्रदेश में ई-गवर्नेंस पर सवाल..?