पुरंदरपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी को किया गिरफ्तार
न्यूज़ डेस्क पुरन्दरपुर….(एडिटर अरुण वर्मा)
पुरन्दरपुर/महराजगंज I
महराजगंज जनपद के पुरंदरपुर थाना क्षेत्र में सनसनीखेज घटना सामने आया है I जिसमे रिश्तेदारी में आये एक युवक पर चाकू से प्रहार कर उसे घायल कर दिया गया I घटना की जानकारी होने पर क्षेत्र में हडकंप सा मचा गया I वही मुकामी पुलिस ने आरोपी पर मुकदमा दर्ज करते हुए उसे हिरासत में ले लिया है Iपुरंदरपुर थाना क्षेत्र राजमंदिर उर्फ बरगदही से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां एक युवक पर चाकू से जानलेवा हमला किया गया। पीड़ित ने बताया कि वो रमपुरवा जिला संतकबीरनगर का निवासी है, और यहां रिश्तेदारी में आया था। गाड़ी रोड पर लगाकर वो बच्चों को गाड़ी से उतार रहा था। इतने में पीछे से उक्त गांव निवासी शेषनाथ आया और गाड़ी हटाने के लिये कहा, पीड़ित ने थोड़ा समय मांगा, इतने में वो व्यक्ति बहसबाजी करने लगा, देखते ही देखते चाकू निकाला और युवक की पीठ में मार दिया। इस हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटने बाद उसे आनन-फानन में अस्पताल ले गए, जहां उसका इलाज हो रहा। इस मामले में एसओ पुरंदरपुर ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर मुक़दमा दर्ज कर लिया गया है।
Breaking News:
- वाह रे स्वास्थ्य महकमा ..सीएमओ के निर्देश को दिखा रहे ठेंगा
- खबर का असर: आरओ तो लग गया, पर पानी अब भी नदारद – ठूठीबारी सीएचसी में राहत अधूरी
- ठूठीबारी में विश्व पृथ्वी दिवस पर सामूहिक पौधारोपण, ग्रामीणों ने लिया पर्यावरण सुरक्षा का संकल्प
- ठूठीबारी सीएचसी की बदहाली: आखिर कैसे बुझेगी सूखे गले की प्यास…?
- प्रशासनिक ढिलाई या जवाबदेही से भागना? निचलौल ब्लॉक से RTI के ज़रिए सूचना पाना हो गया नामुमकिन!
- सुप्रसिद्ध यूट्यूबर के यहां चोरी का प्रयास, CCTV में कैद हुई घटना
- प्रधान जी आपका ध्यान किधर है? खतरा तो इधर है!
- जनसुनवाई पोर्टल पर फर्जी निस्तारण का खुलासा: उत्तर प्रदेश में ई-गवर्नेंस पर सवाल..?